वाराणसी: प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज वाराणसी पहुंचे. जहां वे कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव में कमल खिलेगा. नगर निगम भाजपा का है और भाजपा का ही रहेगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काशी के 100 से ज्यादा दौरे को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ परिश्रम की पराकाष्ठा करने वाले नेता हैं. बाकी के मुख्यमंत्री तो अपने ऑफिस और बंगले से बाहर ही नहीं निकलते थे, लेकिन आज परिवर्तन दिखाई दे रहा है. जनता का सेवक जनता के बीच में दिखाई देता है.
वाराणसी में बीजेपी नेता की हत्या के मामले में उन्होंने कहा कि यह गंभीर किस्म की घटना थी और जो गंभीर किस्म की घटनाएं होंगी. उन्हें जरूर देखा जाएगा. इसमें जो भी अपराधी होंगे उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. अपराध मुक्त काशी और अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश इसी संकल्प के साथ हमारी सरकार काम कर रही है. बड़े-बड़े गुंडे अपराधी माफिया आज प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं. बनारस में हुई वारदात ज्यादा दुखद है आज मैं उनके घर भी जाऊंगा, जो भी दोषी हैं उनको पकड़ा जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
वहीं ओवैसी के हिजाब पहनने वाली एक दिन देश की पीएम बनेगी वाले बयान पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि हैदराबाद में बैठकर कोई बोल रहा है तो उसके हर बात पर नहीं बोलना चाहिए.
दरअसल, हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संयोजक पशुपति नाथ सिंह की निर्मम हत्या के बाद उनके परिवार को सांत्वना देने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य उनके घर भी जाएंगे.
इसे भी पढे़ं- उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, मनरेगा में मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम से दिया जाएगा प्रशिक्षण