वाराणसी: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बिजली कर्मचारियों के पीएफ घोटाले को लेकर प्रियंका गांधी के ट्वीट पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा प्रियंका गांधी सिर्फ ट्विटर की राजनीति करती हैं. डीएचएफएल में निवेश को लेकर उन्होंने कहा कि किसी भी कर्मचारी का पैसा नहीं डूबेगा. यह घटना तब की है जब हमारी सरकार ने शपथ तक नहीं लिया था.
इसे भी पढ़ें- पूरे प्रदेश का होगा सर्वांगीण विकास, महाराष्ट्र में बनेगी बीजेपी नेतृत्व की सरकार: केशव मौर्य
नोएडा सहित सूबे में बढ़ते प्रदूषण पर यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अरविंद केजरीवाल के दोषारोपण के बयान पर कहा कि दिल्ली में चुनाव होने वाले हैं, इसलिए अरविंद केजरीवाल चुनाव की भाषा बोल रहे हैं.
राम मंदिर पर फैसला के सवाल पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राम मंदिर पर जो भी फैसला आएगा उसका सभी सम्मान और स्वागत करेंगे, फैसला हक में न आने के सवाल पर कहा कि जब तक फैसला नहीं आएगा, तब तक इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा जा सकता है.