वाराणसी: इस समय गाड़ियों की दुकानें सज गई हैं. दीपावली तक ये माहौल बना रहेगा. वजह है फेस्टिव सीजन में गाड़ियों की खूब खरीदारी की जाती है. ऐसे में दुकानदार अपने शोरूम एकदम चकाचक किए रहते हैं. अगर आप भी अपने लिए कार या मोटरसाइकिल लेने का प्लान कर रहे हैं. तो हम आपको कुछ सलाह देने जा रहे हैं. लोग सामान्य तौर पर कैश पर गाड़ी न खरीदकर लोन पर खरीदते हैं. इससे उनका बजट गड़बड़ नहीं होता है. मगर लोन पर गाड़ी खरीदते समय बहुत सी बातों का ध्यान रखना होता है. जैसे कितने का भुगतान करना पड़ रहा है. लोन की अवधि क्या है और कितने फीसदी ब्याज देना पड़ेगा. ऐसे ही कुछ जरूरी प्वाइंट्स को हमें ध्यान रखना जरूरी होता है.
दो पहिया वाहनों की खरीद होती है आसान लोन के ब्याज दर पर दें ध्यान: कार लोन पर लेने जा रहे हैं तो जरा रुकिए. सबसे पहले आप यह देखिए कि कौन सा बैंक किस इंटरेस्ट रेट पर आपको लोन दे रहा है. अलग-अलग बैंकों के लोन पर अलग-अलग ब्याज दर निर्धारित होती हैं. ऐसे में यह ध्यान रखना होगा कि कही आप अधिक ब्याज दर पर तो लोन नहीं ले रहे हैं. अगर ब्याज दर अधिक होगा तो लोन की अवधि के साथ-साथ कार का दाम भी बढ़ता चला जाएगा. आपको एक बड़ी रकम चुकानी पड़ सकती है.
त्योहार के सीजन में गाड़ियों की खरीद लंबी अवधि का लोन लेने से बचें: एक बात हमेशा याद रखें, जितना ज्यादा लंबे वक्त तक लोन भरना होगा किसी भी वस्तु का दाम उतना ही महंगा होता जाएगा. ब्याज दर के हिसाब से उसकी लागत में वृद्धि हो जाएगी और आपको उतना भुगतान करना पड़ेगा. अधिक समय तक के लिए लोन लेने पर आपको अधिक ब्याज का भुगतान करना पड़ेगा. लंबे समय तक लोन भरने की प्रक्रिया गाड़ी की कीमत 20 फीसदी तक बढ़ा देती है.
लोन में प्रोसेसिंग फीस कितनी लग रही: गाड़ी खरीदने के लिए लोन तो पास हो जा रहा है. मगर आपको ध्यान रखना होगा कि लोन देने के बाद कुछ बैंक और कंपनियां प्रोसेसिंग फीस चार्ज करती हैं. कुछ तो नॉर्मल चार्ज करते हैं, लेकिन कुछ बहुत ज्यादा पैसे सिर्फ प्रोसेसिंग फीस के नाम पर वसूल लेते हैं. ऐसे में आपको इसका भी पता लगाना होगा.
लोन पर प्री क्लोजर पेनाल्टी: हम अकसर लोन लेने के बाद इस कोशिश में रहते हैं कि जल्दी से जल्दी लोन का अमाउंट खत्म हो जाए. यह एक सिर दर्द की तरह रहता है. ऐसे में हम पैसे होने पर लोन का टेन्योर(समय अवधि) पूरा होने से पहले एक बार में लोन का पैसा चुका देने का प्लान करते हैं. ऐसे में यह ध्यान रखना होगा कि बैंक प्री क्लोजर पेनाल्टी कितना ले रहा. पेलाल्टी ले रहा है या नहीं. इस बारे में हमें पड़ताल कर लेनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Diwali Discount: दीपावली पर इन कारों और बाइकों के नए मॉडल पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, जानिए दामयह भी पढ़ें: पिता ने नहीं खरीदी तो बेटे ने खुद बना डाली कार, जानिए इस ईको फ्रेंडली कार की खासियत