ETV Bharat / state

Kashi Vishwanath Dham Corridor : मुस्लिम युवक ने लगाए जय श्रीराम और काशी विश्वनाथ के जयकारे - मुस्लिम युवक ने लगाए जय श्रीराम के नारे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. वहीं काशी में हर कोई उत्साहित है. वहीं एक मुस्लिम युवक भी जय श्रीराम और काशी विश्वनाथ का जयकारा लगाता दिखा. ईटीवी भारत ने उससे बात की. पढ़िए पूर खबर...

मुस्लिम युवक ने लगाए जय श्रीराम के नारे
मुस्लिम युवक ने लगाए जय श्रीराम के नारे
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 1:16 PM IST

वाराणसी: काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का आज भव्य लोकार्पण होने वाला है. हर तरफ उत्साह दिखाई दे रहा है. पूरी काशी भक्ति के रंग में डूबी नजर आ रही है. प्रधानमंत्री मोदी के सपने पूरे होने के बाद काशी का रहने वाले और काशी आने वाला हर कोई इस उत्सव में शरीक हो रहा है. लोगों के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही हैं, लेकिन कुछ खुशियां ऐसी भी हैं जिनको देखकर आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे, क्योंकि हमेशा धर्म और जाति के नाम पर होने वाली राजनीति से अलग हैं कुछ तस्वीरें. जो सुखद एहसास देने वाली हैं.

ऐसी ही तस्वीर विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के बाहर सड़क पर देखने को मिल रही है. जहां एक मुस्लिम युवक नासिर पीएम मोदी, सीएम योगी की जय-जयकार कर रहा है. वह जय श्रीराम और काशी विश्वनाथ का भी जयकारा लगा रहा है. कौन है यह युवक और क्यों इतना खुश है ईटीवी भारत ने इससे बात की.

मुस्लिम युवक ने लगाए जय श्रीराम के नारे

मऊ के रहने वाले अबुल फैज खान बीजेपी के ही अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तर प्रदेश में कहीं भी होने वाले कार्यक्रम में वे हमेशा पहुंचते हैं और इस बार भी अबुल फैज वाराणसी में विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के लोकार्पण के मौके पर काशी में मौजूद हैं. सिर पर टोपी पहनकर गले में बीजेपी का दुपट्टा डाले अबुल फैज लगातार सड़कों पर घूमते हुए जय श्रीराम और जय विश्वनाथ के नारे लगा रहे थे. उनसे जब ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने मोदी और योगी सरकार की जमकर तारीफ की. साथ ही साथ अखिलेश यादव और मुस्लिम समुदाय के रहनुमा कहने वाले अन्य दल के लोगों को निशाने पर लिया.

यह भी पढ़ें: हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठी काशी, काल भैरव दर्शन के बाद ललिता घाट पहुंचे पीएम मोदी

पूरी तरह से सनातन धर्म और हिंदुत्व के प्रति समर्पित दिख रहे इस मुस्लिम युवक ने कहा कि जब से मोदी योगी की सरकार बनी है तब से देश और प्रदेश का विकास हो रहा है. अखिलेश यादव की सरकार में मुस्लिमों और किसानों को नहीं पूछा जाता था. आज कम से कम चारों तरफ खुशी और विकास दिखाई दे रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का आज भव्य लोकार्पण होने वाला है. हर तरफ उत्साह दिखाई दे रहा है. पूरी काशी भक्ति के रंग में डूबी नजर आ रही है. प्रधानमंत्री मोदी के सपने पूरे होने के बाद काशी का रहने वाले और काशी आने वाला हर कोई इस उत्सव में शरीक हो रहा है. लोगों के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही हैं, लेकिन कुछ खुशियां ऐसी भी हैं जिनको देखकर आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे, क्योंकि हमेशा धर्म और जाति के नाम पर होने वाली राजनीति से अलग हैं कुछ तस्वीरें. जो सुखद एहसास देने वाली हैं.

ऐसी ही तस्वीर विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के बाहर सड़क पर देखने को मिल रही है. जहां एक मुस्लिम युवक नासिर पीएम मोदी, सीएम योगी की जय-जयकार कर रहा है. वह जय श्रीराम और काशी विश्वनाथ का भी जयकारा लगा रहा है. कौन है यह युवक और क्यों इतना खुश है ईटीवी भारत ने इससे बात की.

मुस्लिम युवक ने लगाए जय श्रीराम के नारे

मऊ के रहने वाले अबुल फैज खान बीजेपी के ही अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तर प्रदेश में कहीं भी होने वाले कार्यक्रम में वे हमेशा पहुंचते हैं और इस बार भी अबुल फैज वाराणसी में विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के लोकार्पण के मौके पर काशी में मौजूद हैं. सिर पर टोपी पहनकर गले में बीजेपी का दुपट्टा डाले अबुल फैज लगातार सड़कों पर घूमते हुए जय श्रीराम और जय विश्वनाथ के नारे लगा रहे थे. उनसे जब ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने मोदी और योगी सरकार की जमकर तारीफ की. साथ ही साथ अखिलेश यादव और मुस्लिम समुदाय के रहनुमा कहने वाले अन्य दल के लोगों को निशाने पर लिया.

यह भी पढ़ें: हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठी काशी, काल भैरव दर्शन के बाद ललिता घाट पहुंचे पीएम मोदी

पूरी तरह से सनातन धर्म और हिंदुत्व के प्रति समर्पित दिख रहे इस मुस्लिम युवक ने कहा कि जब से मोदी योगी की सरकार बनी है तब से देश और प्रदेश का विकास हो रहा है. अखिलेश यादव की सरकार में मुस्लिमों और किसानों को नहीं पूछा जाता था. आज कम से कम चारों तरफ खुशी और विकास दिखाई दे रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.