वाराणसीः हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के छात्र परीक्षा शुल्क वृद्धि को वापस लेने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गए . महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रों कुलपति से मुलाकात कर उनको ज्ञापन सौंपा. छात्रों ने अपील की कि जो भी परीक्षा शुल्क की वृद्धि की गई है, उसको जल्द से जल्द वापस लिया जाए, क्योंकि फीस वृद्धि छात्र हित में उचित नहीं है.
परिसर में किया अनशन
हरिशचंद्र पीजी कॉलेज के छात्र संघ के अध्यक्ष नागेश्वर चौरसिया के नेतृत्व में छात्र महाविद्यालय परिसर के अंदर अनशन पर बैठे हुए हैं. छात्रों का कहना है कि वैश्विक महामारी में लोग अपना पेट भरने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. ऐसे में छात्र बढ़ी हुई फीस कहां से देंगे. नागेश्वर चौरसिया ने कहा कि हमारी महाविद्यालय प्रशासन से अपील है कि जो भी शुल्क वृद्धि की गई है, उसको तत्काल वापस ले लिया जाए अन्यथा वे प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.
फीस वृद्धि वापस करना संभव नहीं
इस बारे में हरिशचंद्र पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि बढ़े हुए शुल्क को वापस करना सम्भव नहीं है. ये शांति पूर्वक प्रदर्शन करें हमे आपत्ति नहीं है, परंतु यदि ये महाविद्यालय का कार्य बाधित करेंगे तो हमें इनके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी.
फीस वृद्धि वापस नहीं होने पर आंदोलन की कही बात
इसी क्रम में ABVP के एक प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से मुलाकात की और परीक्षा शुल्क तत्काल वापस करने की मांग की. महानगर मंत्री कुंवर ज्ञानेंद्र ने बताया कि विद्यापीठ एवं इसके सभी संघटक महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी अधिकतम मध्यमवर्गी परिवारों से आने वाले हैं. आज कुलपति को अवगत कराया गया है, यदि फीस वृद्धि वापस नहीं होगी तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.