ETV Bharat / state

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में खुलेआम हो रहा था ये काम, अब मिली सजा - varanasi pollution news

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नोटिस जारी किया है. नोटिस में 50 हजार रुपये जुर्माना भरने को कहा गया है.

प्रदूषण फैलाना काशी हिंदू विश्वविद्यालय पर पड़ा भारी
प्रदूषण फैलाना काशी हिंदू विश्वविद्यालय पर पड़ा भारी
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 8:01 PM IST

वाराणसी: वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नोटिस जारी किया है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने विश्वविद्यालय पर 50 हजार का जुर्माना लगाया है. नोटिस में बैंक अकाउंट में जुर्माना भरने या फिर राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है. नोटिस में कहा है कि प्रदूषण के लिए क्षतिपूर्ति वसूली जा रही है.

etv bharat
प्रदूषण फैलाना काशी हिंदू विश्वविद्यालय पर पड़ा भारी

खुले में जला रहे थे तारकोल

कोरोना वैश्विक महामारी के बाद लगातार विश्वविद्यालय के कार्यालय, हॉस्टल और विभिन्न स्थानों पर मरम्मत का निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में विश्वविद्यालय की सड़कें भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इनकी कुछ दिनों से लगातार मरम्मत हो रही है. सड़क की मरम्मत के दौरान खुले में तारकोल जलाया जा रहा था. इससे बड़ी मात्रा में प्रदूषण फैल रहा था.

प्रदूषण से बचाव की नहीं थी व्यवस्था

प्रदूषण से बचाव के लिए ना तो पानी का छिड़काव किया गया और न ही निर्माण स्थल को ढका गया. उसी रास्ते से सर सुंदरलाल चिकित्सालय के हजारों मरीज रोज गुजरते हैं. उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी कालिका सिंह ने नोटिस जारी कर बीएचयू पर 50 हजार का जुर्माना लगाया है. नोटिस की एक कॉपी नगर आयुक्त वाराणसी और सदस्य सचिव उत्तर प्रदेश नियंत्रण बोर्ड लखनऊ को भी भेजी गई है.

वाराणसी: वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नोटिस जारी किया है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने विश्वविद्यालय पर 50 हजार का जुर्माना लगाया है. नोटिस में बैंक अकाउंट में जुर्माना भरने या फिर राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है. नोटिस में कहा है कि प्रदूषण के लिए क्षतिपूर्ति वसूली जा रही है.

etv bharat
प्रदूषण फैलाना काशी हिंदू विश्वविद्यालय पर पड़ा भारी

खुले में जला रहे थे तारकोल

कोरोना वैश्विक महामारी के बाद लगातार विश्वविद्यालय के कार्यालय, हॉस्टल और विभिन्न स्थानों पर मरम्मत का निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में विश्वविद्यालय की सड़कें भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इनकी कुछ दिनों से लगातार मरम्मत हो रही है. सड़क की मरम्मत के दौरान खुले में तारकोल जलाया जा रहा था. इससे बड़ी मात्रा में प्रदूषण फैल रहा था.

प्रदूषण से बचाव की नहीं थी व्यवस्था

प्रदूषण से बचाव के लिए ना तो पानी का छिड़काव किया गया और न ही निर्माण स्थल को ढका गया. उसी रास्ते से सर सुंदरलाल चिकित्सालय के हजारों मरीज रोज गुजरते हैं. उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी कालिका सिंह ने नोटिस जारी कर बीएचयू पर 50 हजार का जुर्माना लगाया है. नोटिस की एक कॉपी नगर आयुक्त वाराणसी और सदस्य सचिव उत्तर प्रदेश नियंत्रण बोर्ड लखनऊ को भी भेजी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.