वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए एक नई छात्रवृत्ति की शुरुआत होने जा रही है. जिसके तहत ज्योतिष के विद्यार्थियों को 25 हजार रुपये की छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए प्रतिदान योजना के तहत विश्वविद्यालय को एक लाख रुपए की धनराशि भी प्राप्त हुई है. काशी हिंदू विश्वविद्यालय में निरंतर विद्यार्थियों के पठन-पाठन को बेहतर बनाने के लिए दान राशि के जरिए अलग-अलग तरीके के छात्रवृत्ति शुरू की जा रही है. इस क्रम में प्रतिदान योजना के तहत ज्योतिष के विद्यार्थियों के लिए नई छात्रवृत्ति शुरू होने जा रही है. जिसके तहत एमए प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को 25 हजार रुपये की 2 छात्रवृत्ति प्रदान की जाएंगी. यह छात्रवृत्ति सालाना होगी.
ज्योतिष के विद्यार्थियों को मिलेगी 25 हजार रुपये छात्रवृत्ति: विश्वविद्यालय के पीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के बीएन शुक्ला ने अपने स्वर्गीय पिता व माता की स्मृति में 2 छात्रवृत्तियों को शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय को एक लाख रुपये की धनराशि दी है. इसमें ज्योतिष के प्रथम व द्वितीय वर्ष के 2 विद्यार्थियों को मेरिट व आर्थिक स्थिति के आधार पर 25 हजार रुपये वार्षिक रूप से दिए जाएंगे. इसके लिए बीएन शुक्ला ने प्रायोजित अनुसंधान एवं औद्योगिक परामर्श प्रकोष्ठ के कुलसचिव डॉ. गोपाल को चेक भी सौंपा है.
पिछले वर्ष शुरू हुई थी प्रतिदान योजना: काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने पिछले वर्ष फरवरी में अपने स्थापना महोत्सव के क्रम में प्रतिदान योजना आरंभ की थी. जिसके तहत मेधावी विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति स्थापित करना, उन्हें जरूरत के अनुसार आर्थिक सहायता उपलब्ध कराकर शिक्षण व गतिविधियों को बेहतर बनाने का लक्ष्य है. जिसके तहत पुरातन छात्र अलग-अलग गणमान्य लोग योजना के तहत दान राशि प्रदान करते हैं.
यह भी पढ़ें-ब्यूटी पार्लर में तैयार होने के बहाने दुल्हन हो गई फरार, चार दिन से तलाश रहा परिवार