ETV Bharat / state

इस करवा चौथ मिट्टी के नहीं इन कस्टमाइज्ड कारवों का है ट्रेंड, जानें क्यों - करवा चौथ

वाराणसी में करवा चौथ के त्यौहार को लेकर दुकानें सज गई हैं. बाजार में 16 श्रृंगार के सामानों के साथ-साथ पारंपरिक बर्तनों के करवा इस बार खासा ट्रेंड में हैं, जिसे महिलाएं भी खूब पसंद कर रही हैं.

etv bharat
करवा चौथ
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 8:21 PM IST

वाराणसीः अखंड सौभाग्य और पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं. इस बार करवा चौथ बृहस्पतिवार यानी की 13 अक्टूबर को है. सुहाग के इस पर्व को लेकर बाजार भी सज चुके हैं. बाजार में 16 श्रृंगार के सामानों के साथ-साथ पारंपरिक बर्तनों के करवा इस बार खासा ट्रेंड में हैं, जिसे महिलाएं भी खूब पसंद कर रही हैं. यही वजह है कि कारोबारियों की भी उम्मीदें जग गई हैं.

यूं तो करवा चौथ के पूजन में मिट्टी का करवा प्रयोग में लिया जाता है, लेकिन इस बार वाराणसी की महिलाएं पीतल के करवा की डिमांड ज्यादा कर रही हैं. ऐसे में बाजारों में अलग-अलग डिजाइन के करवों के साथ स्पेशल पूजन की थाली भी तैयार की गई है, जो आकर्षण के केंद्र के साथ ही डिमांड में भी हैं.

वाराणसी में करवा चौथ त्योहार पर सजीं दुकानें

पीतल के डिजाइनर करवे व थाली लुभा रही लोगों का मन
आम तौर पर हर बार बाजारों में पीतल के साधारण करवे नजर आते थे, लेकिन इस बार पीतल के इन करवों को डिजाइनर रूप दिया गया है. इसके साथ ही इनमें रंगों से सदा सुहागिन रहने का आशीर्वाद भी लिखा हुआ है. खास बात ये है की महिलाएं इन करवों को कस्टमाइज्ड भी अपने अनुसार करवा सकती है.

etv bharat
करवा चौथ

पीतल बर्तन का पूजन में विशेष महत्व
छोटे करवे से लेकर बड़े करवे सभी अलग-अलग नक्काशी व डिजाइन में तब्दील किए गए हैं, जिसे खरीदने के लिए बाजारों में महिलाओं की भीड़ भी लगी हुई है. महिलाओं की माने तो पीतल के करवे का करवा चौथ पूजन में प्रयोग करने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है. इस बारे में एक महिला खरीदार ने बताया कि मिट्टी के करवे का प्रयोग हम लोग करते हैं. पूजा के बाद यह टूट जाने के कारण खंडित हो जाता है, लेकिन पीतल के खूबसूरत करवों का फायदा यह है कि यह न टूटेंगे न ही खराब होंगे, बल्कि यह काफी समय तक चलते रहेंगे और दिखने में भी बेहद खूबसूरत हैं.

etv bharat
करवा चौथ पर सजी दुकानें

पुरुष भी कर रहे खरीदारी
कुछ दुकानों पर करवों के साथ-साथ डिजाइनदार थाली भी मौजूद हैं. ये थाली भी पीतल की बनी हुई हैं. इन थालियों में दिया, रोली अक्षत के लिए छोटी कटोरी अलग से मौजूद हैं. इसके साथ करवा भी सजाया गया है, जो बेहद खूबूसरत लग रहा है. अपने पत्नी के लिए करवा खरीदने आए एक ग्राहक ने बताया कि बाजार में पीतल के सुंदर करवे आए हैं. ऐसे में पत्नी के आदेश पर मैं इन्हें खरीदने के लिए आया हूं. अच्छी बात यह है कि यहां पर करवा के साथ मुझे डिजाइनर पूजा थाली भी उपलब्ध नजर आई, जिसमें सभी प्रकार की पूजन सामग्री को रखने की व्यवस्था की गई है.

etv bharat
करवा चौथ पर खरीदारी करते लोग

दो करोड़ के व्यापार की है उम्मीद
दुकानदार घनश्याम जैन ने बताया कि मिट्टी के करवों के साथ इस बार बाजारों में पीतल के करवे डिमांड में हैं. इसी डिमांड को देखते हुए डिजाइनदार करवे बाजार में लाये गए हैं. महिलाओं में इसकी डिमांड भी देखी जा रही है. ये करवे एक सौ पचास रुपये से लेकर सोलह सौ रूपये तक के हैं. बावजूद इस कीमत के महिलाएं पीतल के करवे ज्यादा खरीद रही हैं.

बर्तन के बाजारों में दीपावली और देव दीपावली के पहले ही करवा चौथ के त्योहार ने रौनक ला दी है. ऐसे में सुस्त पड़े इस बाजार में तेजी अभी से देखी जा रही है. व्यवसायियों को भी इस बार के करवा चौथ से बड़े व्यापार की उम्मीदें जग गयी हैं, जो लगातार आने वाले त्योहार तक रहेगी. उन्होंने बताया कि करवा चौथ पर लगभग दो करोड़ रुपए से ज्यादा के व्यापर की उम्मीद है.

पढ़ेंः करवा चौथ पर डांडिया नृत्य का आयोजन, जमकर झूमी महिलाएं

वाराणसीः अखंड सौभाग्य और पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं. इस बार करवा चौथ बृहस्पतिवार यानी की 13 अक्टूबर को है. सुहाग के इस पर्व को लेकर बाजार भी सज चुके हैं. बाजार में 16 श्रृंगार के सामानों के साथ-साथ पारंपरिक बर्तनों के करवा इस बार खासा ट्रेंड में हैं, जिसे महिलाएं भी खूब पसंद कर रही हैं. यही वजह है कि कारोबारियों की भी उम्मीदें जग गई हैं.

यूं तो करवा चौथ के पूजन में मिट्टी का करवा प्रयोग में लिया जाता है, लेकिन इस बार वाराणसी की महिलाएं पीतल के करवा की डिमांड ज्यादा कर रही हैं. ऐसे में बाजारों में अलग-अलग डिजाइन के करवों के साथ स्पेशल पूजन की थाली भी तैयार की गई है, जो आकर्षण के केंद्र के साथ ही डिमांड में भी हैं.

वाराणसी में करवा चौथ त्योहार पर सजीं दुकानें

पीतल के डिजाइनर करवे व थाली लुभा रही लोगों का मन
आम तौर पर हर बार बाजारों में पीतल के साधारण करवे नजर आते थे, लेकिन इस बार पीतल के इन करवों को डिजाइनर रूप दिया गया है. इसके साथ ही इनमें रंगों से सदा सुहागिन रहने का आशीर्वाद भी लिखा हुआ है. खास बात ये है की महिलाएं इन करवों को कस्टमाइज्ड भी अपने अनुसार करवा सकती है.

etv bharat
करवा चौथ

पीतल बर्तन का पूजन में विशेष महत्व
छोटे करवे से लेकर बड़े करवे सभी अलग-अलग नक्काशी व डिजाइन में तब्दील किए गए हैं, जिसे खरीदने के लिए बाजारों में महिलाओं की भीड़ भी लगी हुई है. महिलाओं की माने तो पीतल के करवे का करवा चौथ पूजन में प्रयोग करने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है. इस बारे में एक महिला खरीदार ने बताया कि मिट्टी के करवे का प्रयोग हम लोग करते हैं. पूजा के बाद यह टूट जाने के कारण खंडित हो जाता है, लेकिन पीतल के खूबसूरत करवों का फायदा यह है कि यह न टूटेंगे न ही खराब होंगे, बल्कि यह काफी समय तक चलते रहेंगे और दिखने में भी बेहद खूबसूरत हैं.

etv bharat
करवा चौथ पर सजी दुकानें

पुरुष भी कर रहे खरीदारी
कुछ दुकानों पर करवों के साथ-साथ डिजाइनदार थाली भी मौजूद हैं. ये थाली भी पीतल की बनी हुई हैं. इन थालियों में दिया, रोली अक्षत के लिए छोटी कटोरी अलग से मौजूद हैं. इसके साथ करवा भी सजाया गया है, जो बेहद खूबूसरत लग रहा है. अपने पत्नी के लिए करवा खरीदने आए एक ग्राहक ने बताया कि बाजार में पीतल के सुंदर करवे आए हैं. ऐसे में पत्नी के आदेश पर मैं इन्हें खरीदने के लिए आया हूं. अच्छी बात यह है कि यहां पर करवा के साथ मुझे डिजाइनर पूजा थाली भी उपलब्ध नजर आई, जिसमें सभी प्रकार की पूजन सामग्री को रखने की व्यवस्था की गई है.

etv bharat
करवा चौथ पर खरीदारी करते लोग

दो करोड़ के व्यापार की है उम्मीद
दुकानदार घनश्याम जैन ने बताया कि मिट्टी के करवों के साथ इस बार बाजारों में पीतल के करवे डिमांड में हैं. इसी डिमांड को देखते हुए डिजाइनदार करवे बाजार में लाये गए हैं. महिलाओं में इसकी डिमांड भी देखी जा रही है. ये करवे एक सौ पचास रुपये से लेकर सोलह सौ रूपये तक के हैं. बावजूद इस कीमत के महिलाएं पीतल के करवे ज्यादा खरीद रही हैं.

बर्तन के बाजारों में दीपावली और देव दीपावली के पहले ही करवा चौथ के त्योहार ने रौनक ला दी है. ऐसे में सुस्त पड़े इस बाजार में तेजी अभी से देखी जा रही है. व्यवसायियों को भी इस बार के करवा चौथ से बड़े व्यापार की उम्मीदें जग गयी हैं, जो लगातार आने वाले त्योहार तक रहेगी. उन्होंने बताया कि करवा चौथ पर लगभग दो करोड़ रुपए से ज्यादा के व्यापर की उम्मीद है.

पढ़ेंः करवा चौथ पर डांडिया नृत्य का आयोजन, जमकर झूमी महिलाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.