वाराणसी: जिले के भाजपा काशी प्रांत कार्यालय को रोहनिया में अत्याधुनिक बनाया गया है. कार्यालय का उद्घाटन 28 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. कार्यालय पर उद्घाटन की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. कार्यालय का शिलान्यास अक्टूबर 2017 में अमित शाह ने किया था.
ये भी पढ़े: बेकाबू हुए डीजल-पेट्रोल के दाम तो 'प्रधान' पहुंचे प्रभु के धाम
रोहनिया में भाजपा के अत्याधुनिक काशी प्रांत क्षेत्र का कार्यालय बनाया गया है. इस कार्यालय में काशी प्रांत के संगठन की दृष्टि से 16 जिलों का कार्य होगा. इसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष का कार्यालय भी होगा. इस कार्यालय में भाजपा आईटी सेल पदाधिकारी के रहने की व्यवस्था भोजनालय और संगठन के लोगों की व्यवस्था है. काशी प्रांत क्षेत्र में चार मंजिला कार्यालय को पूर्वांचल के अत्याधुनिक कार्यालय के रूप में बनाया गया है. कार्यालय प्रभारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश को छह भागों में बांटा गया है.
काशी क्षेत्र में आते हैं प्रशासनिक दृष्टि से 14 जिले
कार्यालय प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि काशी क्षेत्र में प्रशासनिक दृष्टि से 14 जिले आते हैं, जबकि संगठन की दृष्टि से 16 जिले हैं. जौनपुर में मछली शहर सदस्य और प्रयागराज में दो क्षेत्र आते हैं, इससे संख्या बढ़ जाती है. यहां पर क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष का कार्यालय है. यहां पर संगठन के लोगों के रहने की व्यवस्था, भोजनालय और आईटी सेल कंप्यूटर की आधुनिक व्यवस्था की गई है.