ETV Bharat / state

मिशन 2022: 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' अभियान फिर शुरू करेगी भाजपा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन के वाराणसी दौरे पर हैं. आज उन्होंने यहां यूपी में होने वाले पंचायत और विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक किए. बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजदू रहे. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष की मौजूदगी में हर बूथ हो मजबूत के पुराने नारे के साथ संगठन को मजबूत करने पर गहन मंथन किया गया.

author img

By

Published : Feb 28, 2021, 9:46 AM IST

Updated : Feb 28, 2021, 8:47 PM IST

आज बनारस में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
आज बनारस में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

वाराणसी : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में हैं. आज सुबह से दोपहर तक लगातार बैठकों का दौर जारी है. काशी क्षेत्र के 16 जिलों की बैठक में कार्यकर्ताओं के बाद इन 16 जिलों के सांसद विधायकों के साथ जेपी नड्डा ने लगभग 2 घंटे से ज्यादा तक गहन मंथन किया. इस मंथन में बहुत सी बातों को स्पष्ट किया गया है. सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण था 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले अपने-अपने विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र में हर वोटर्स तक पहुंचने की बड़ी जिम्मेदारी. यही नहीं बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संगठन मजबूती का टिप्स भी कार्यकर्ताओं को दिया है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी गांव-गांव तक बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने और हर वोटर को बीजेपी से सीधे जुड़ने के लिए कार्य करने पर बल दिया.

मिशन 2022 को लेकर हुई बैठक

पंचायत चुनाव से लेकर 2022 की तैयारियों पर बल

सुबह लगभग 11:30 बजे शुरू हुई बैठक के क्रम में लगातार 4:00 बजे तक बैठकों का दौर जारी रहा. फिलहाल अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोहनिया स्थित बीजेपी कार्यालय के उद्घाटन के लिए निकल चुके हैं. यहां पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद वह सीधे शाम को होने वाले कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए लंका क्षेत्र पहुंचेंगे. आज दिनभर चली बैठकों के क्रम में सबसे अहम मुद्दा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का रहा. क्योंकि आने वाले एक-दो महीनों के अंदर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पूर्ण होने हैं. जिसे लेकर बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. 2022 से पहले होने वाले पंचायत चुनाव बीजेपी के साख का सवाल है और भारतीय जनता पार्टी इसे सेमीफाइनल के तौर पर देख रही है. इसे दृष्टिगत रखते हुए आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ग्रामीण क्षेत्रों में बीजेपी कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ाने पर बल दिया. साथ ही कहा कि हर विधायक अपने क्षेत्र में अपने कार्यों से लोगों के बीच पहचान बनाएं.

दो दिवसीय दौरे पर बनारस पहुंचे जेपी नड्डा

बैठक में शामिल हुए कई दिग्गज

बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश के कई बड़े नेता यहां पहुंचे थे, जिनमें मुख्य रुप से स्मृति ईरानी, महेंद्र नाथ पांडेय, रीता बहुगुणा जोशी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी, प्रयागराज की मेयर अभिलाषा गुप्ता समेत कई बड़े नेता इस बैठक में मौजूद रहे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा अखिलेश को क्यों नजर नहीं आता जबकि बनारस में विकास हो रहा है. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने भी बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संगठन मजबूती के साथ ही बीजेपी हर चुनाव में जीत के दूसरे दिन से ही अगले चुनाव की तैयारियों में जुट जाती है. जिसके तहत अब यूपी में भी चुनावी शंखनाद शुरू कर दिया गया है और हर बूथ को मजबूत करने के लिए यह बैठक बुलाई गई है. मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने भी संगठन को मजबूती के लिए बुलाई गई इस बैठक को महत्वपूर्ण बताते हुए 2022 में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनाए जाने का दम भरा है.

बनारस के दो दिवसीय दौरे पर जेपी नड्डा

विरोधियों को दिया जवाब

बैठक में शामिल होने आए पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने अरविंद केजरीवाल की तरफ से दिए गए बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल के बयान की लालकिला कांड केंद्र सरकार ने ही करवाया है, उस पर जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता सब जानती है. उन्हें यह बताने की जरूरत नहीं है कि कौन किस ने क्या किया है. वहीं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि अब तक मैं कांग्रेस को ही झूठ की मशीन कहता था लेकिन अब तो समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव भी झूठ की मशीन बन चुके हैं. उन्होंने अखिलेश यादव के ट्विटर पर बाहर आकर पूर्वांचल में दौरा करने पर व्यंग कसते हुए कहा है वह अपना वजूद तलाश रहे हैं. वहीं केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस जैसी पार्टियां आने वाले 10-15 सालों तक सत्ता में नहीं आने वाली हैं.

कल भी होगा बैठकों का दौर

आज पूरे दिन चले बैठक के दौर के बाद कल का दिन भी बैंठकों के नाम ही रहने वाला है. अपने 2 दिन के प्रवास के दूसरे दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सुबह विश्वनाथ मंदिर व काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन के लिए जाएंगे. इसके बाद मंडल अध्यक्ष स्तर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद बीजेपी आईटी सेल के कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष को बैठक करनी है. इसके बाद वह कल पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन में भी जाएंगे और श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

जेपी नड्डा का वाराणसी दौरा

पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियों का जाना हाल

सुबह लगभग 11:30 बजे शुरू हुए पहले सत्र में बनारस में चंदौली, मिर्जापुर, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़, गोरखपुर समेत अन्य जिलों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ लगभग 2 घंटे से ज्यादा बैठक चली है. इस बैठक में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई अन्य बड़े नेता मौजूद रहे हैं. इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उनकी तैयारियों के बारे में भी जानकारी हासिल की है.

हर बूथ हो मजबूत का दिया मंत्र

सूत्रों के मुताबिक बैठक में नवनियुक्त क्षेत्रीय पदाधिकारियों और काशी क्षेत्र के जिला प्रभारियों से 2022 की तैयारियों के बाबत भी उनकी प्लानिंग के बारे में जानकारी हासिल की गई है. घर घर बीजेपी की योजनाओं को पहुंचाने के साथ, हर बूथ हो मजबूत करने के पुराने नारे के साथ संगठन को मजबूत करने पर गहन मंथन किया गया.

दूसरे दल के मजबूत नेताओं पर नजर

बीजेपी के जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा का भी कहना है की 2022 और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करना यही लक्ष्य है. आज की बैठक का पहले सत्र की बैठक में कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूत करने के लिए एकजुट होकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं. दूसरी पार्टियों में भी भगदड़ की स्थिति मची हुई है और जो भी मजबूत लोग हैं, उनको बीजेपी से जोड़ना यह भी लक्ष्य है. यानी कुल मिलाकर पहले सत्र की बैठक में यूपी में कार्यकर्ताओं के बल पर जोड़-तोड़ की राजनीति को आगे बढ़ाने और दूसरे दलों के मजबूत चेहरे को संगठन से जोड़ने को लेकर बड़ा सूत्र बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को दिया है.

वाराणसी : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में हैं. आज सुबह से दोपहर तक लगातार बैठकों का दौर जारी है. काशी क्षेत्र के 16 जिलों की बैठक में कार्यकर्ताओं के बाद इन 16 जिलों के सांसद विधायकों के साथ जेपी नड्डा ने लगभग 2 घंटे से ज्यादा तक गहन मंथन किया. इस मंथन में बहुत सी बातों को स्पष्ट किया गया है. सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण था 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले अपने-अपने विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र में हर वोटर्स तक पहुंचने की बड़ी जिम्मेदारी. यही नहीं बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संगठन मजबूती का टिप्स भी कार्यकर्ताओं को दिया है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी गांव-गांव तक बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने और हर वोटर को बीजेपी से सीधे जुड़ने के लिए कार्य करने पर बल दिया.

मिशन 2022 को लेकर हुई बैठक

पंचायत चुनाव से लेकर 2022 की तैयारियों पर बल

सुबह लगभग 11:30 बजे शुरू हुई बैठक के क्रम में लगातार 4:00 बजे तक बैठकों का दौर जारी रहा. फिलहाल अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोहनिया स्थित बीजेपी कार्यालय के उद्घाटन के लिए निकल चुके हैं. यहां पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद वह सीधे शाम को होने वाले कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए लंका क्षेत्र पहुंचेंगे. आज दिनभर चली बैठकों के क्रम में सबसे अहम मुद्दा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का रहा. क्योंकि आने वाले एक-दो महीनों के अंदर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पूर्ण होने हैं. जिसे लेकर बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. 2022 से पहले होने वाले पंचायत चुनाव बीजेपी के साख का सवाल है और भारतीय जनता पार्टी इसे सेमीफाइनल के तौर पर देख रही है. इसे दृष्टिगत रखते हुए आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ग्रामीण क्षेत्रों में बीजेपी कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ाने पर बल दिया. साथ ही कहा कि हर विधायक अपने क्षेत्र में अपने कार्यों से लोगों के बीच पहचान बनाएं.

दो दिवसीय दौरे पर बनारस पहुंचे जेपी नड्डा

बैठक में शामिल हुए कई दिग्गज

बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश के कई बड़े नेता यहां पहुंचे थे, जिनमें मुख्य रुप से स्मृति ईरानी, महेंद्र नाथ पांडेय, रीता बहुगुणा जोशी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी, प्रयागराज की मेयर अभिलाषा गुप्ता समेत कई बड़े नेता इस बैठक में मौजूद रहे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा अखिलेश को क्यों नजर नहीं आता जबकि बनारस में विकास हो रहा है. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने भी बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संगठन मजबूती के साथ ही बीजेपी हर चुनाव में जीत के दूसरे दिन से ही अगले चुनाव की तैयारियों में जुट जाती है. जिसके तहत अब यूपी में भी चुनावी शंखनाद शुरू कर दिया गया है और हर बूथ को मजबूत करने के लिए यह बैठक बुलाई गई है. मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने भी संगठन को मजबूती के लिए बुलाई गई इस बैठक को महत्वपूर्ण बताते हुए 2022 में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनाए जाने का दम भरा है.

बनारस के दो दिवसीय दौरे पर जेपी नड्डा

विरोधियों को दिया जवाब

बैठक में शामिल होने आए पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने अरविंद केजरीवाल की तरफ से दिए गए बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल के बयान की लालकिला कांड केंद्र सरकार ने ही करवाया है, उस पर जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता सब जानती है. उन्हें यह बताने की जरूरत नहीं है कि कौन किस ने क्या किया है. वहीं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि अब तक मैं कांग्रेस को ही झूठ की मशीन कहता था लेकिन अब तो समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव भी झूठ की मशीन बन चुके हैं. उन्होंने अखिलेश यादव के ट्विटर पर बाहर आकर पूर्वांचल में दौरा करने पर व्यंग कसते हुए कहा है वह अपना वजूद तलाश रहे हैं. वहीं केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस जैसी पार्टियां आने वाले 10-15 सालों तक सत्ता में नहीं आने वाली हैं.

कल भी होगा बैठकों का दौर

आज पूरे दिन चले बैठक के दौर के बाद कल का दिन भी बैंठकों के नाम ही रहने वाला है. अपने 2 दिन के प्रवास के दूसरे दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सुबह विश्वनाथ मंदिर व काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन के लिए जाएंगे. इसके बाद मंडल अध्यक्ष स्तर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद बीजेपी आईटी सेल के कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष को बैठक करनी है. इसके बाद वह कल पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन में भी जाएंगे और श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

जेपी नड्डा का वाराणसी दौरा

पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियों का जाना हाल

सुबह लगभग 11:30 बजे शुरू हुए पहले सत्र में बनारस में चंदौली, मिर्जापुर, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़, गोरखपुर समेत अन्य जिलों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ लगभग 2 घंटे से ज्यादा बैठक चली है. इस बैठक में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई अन्य बड़े नेता मौजूद रहे हैं. इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उनकी तैयारियों के बारे में भी जानकारी हासिल की है.

हर बूथ हो मजबूत का दिया मंत्र

सूत्रों के मुताबिक बैठक में नवनियुक्त क्षेत्रीय पदाधिकारियों और काशी क्षेत्र के जिला प्रभारियों से 2022 की तैयारियों के बाबत भी उनकी प्लानिंग के बारे में जानकारी हासिल की गई है. घर घर बीजेपी की योजनाओं को पहुंचाने के साथ, हर बूथ हो मजबूत करने के पुराने नारे के साथ संगठन को मजबूत करने पर गहन मंथन किया गया.

दूसरे दल के मजबूत नेताओं पर नजर

बीजेपी के जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा का भी कहना है की 2022 और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करना यही लक्ष्य है. आज की बैठक का पहले सत्र की बैठक में कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूत करने के लिए एकजुट होकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं. दूसरी पार्टियों में भी भगदड़ की स्थिति मची हुई है और जो भी मजबूत लोग हैं, उनको बीजेपी से जोड़ना यह भी लक्ष्य है. यानी कुल मिलाकर पहले सत्र की बैठक में यूपी में कार्यकर्ताओं के बल पर जोड़-तोड़ की राजनीति को आगे बढ़ाने और दूसरे दलों के मजबूत चेहरे को संगठन से जोड़ने को लेकर बड़ा सूत्र बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को दिया है.

Last Updated : Feb 28, 2021, 8:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.