ETV Bharat / state

Watch: रामायण के राम ने अग्निबाण से किया रावण का वध, ड्रोन से आकाश में चमका जय श्री राम

सांसद अरुण गोविल ने अग्नि बाण चलाकर रावण का अंत किया, रामलीला में गूंजे जयश्री राम के जयघोष

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

Etv Bharat
सांसद अरुण गोविल ने किया रावण का अंत (Etv Bharat)

मेरठ: विजयादशमी का पर्व को धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर दशहरे पर मेरठ में दशानन यानी रावण के पुतले का दहन बेहद ही दिलचस्प औऱ रौचक ढंग से हुआ. इस बार मेरठ की भैंसाली स्थित रामलीला ग्राउंड में दो खास बातें हुईं. एक तो यह कि यहां पर प्रदेश का सबसे ऊंचा रावण का पुतला तैयार किया गया था जो 130 फीट का था.दूसरी बात ये, कि रावण का दहन राम खुद करने पहुंचे थे.

बता दें, कि मेरठ लोकसभा सीट से इस बार जो सांसद चुने गए हैं, वे टीवी सीरियल रामायण के राम अरुण गोविल हैं. इन्होंने ही रामायण सीरियल में प्रभु श्रीराम का किरदार निभाया था. सांसद अरुण गोविल ने भैंसाली रामलीला मैदान में अग्निबाण चलाकर रावण का वध किया. रावण की ससुराल में ही दशानन का वध स्वयं राम यानी अरुण गोविल ने अग्नि बाण चलाकर किया.

सांसद अरुण गोविल ने अग्नि बाण चलाकर किया रावण का अंत (video credit-Etv Bharat)

इसे भी पढ़े-यहां रावण का दहन नहीं, बल्कि सिर किया गया कलम

चारो तरफ मानो लोग भगवान राम की एक झलक पाने के लिए उनका इंतजार कर रहे थे. वही, इस बार ड्रोन के माध्यम से श्री राम के नाम को आकाश में दिखया गया, तो अयोध्या के राम मंदिर की झलक भी ड्रोन के जरिये दिखाई गई. ये मेरठ में पहली बार हुआ है, जब ड्रोन के माध्यम से श्री राम की झलक देखने को मिली. भगवान श्रीराम के धनुष बाण की झलक ड्रोन के माध्यम से आकाश में दिखाई दी. जिसका वहां उपस्थित लोगों ने आनंद उठाया. जैसे जैसे समय करीब आता गया, मैदान में मौजूद लोग अरूण गोविल को श्री राम के रूप में दर्शन करने के लिए जोर जोर से जय श्री राम के जयकारों के साथ पुकारते हुए नजर आये.

रामायण कलाकार सांसद अरुण गोविल ने मंच पर पहुंच कर पहले सभी का शुक्रिया अदा किया और श्री राम के नाम से बनी लोकप्रियता का धन्यवाद दिया. इस दौरान उन्होंने मंच से कहा, कि आज का दिन इस लिए भी खास है, क्योंकि स्त्री के मान सम्मान के लिये भगवान श्री राम ने रावण जैसे बलशाली बुद्धिमानी राक्षस का वध कर समाज में ये संदेश पहुचाया की बुराई कभी जीत नहीं सकती. जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है.

यह भी पढ़े-यहां भगवान राम से पहले की जाती है रावण की पूजा, नहीं जलाते रावण का पुतला, वध के बाद होता है तेरहवीं संस्कार

मेरठ: विजयादशमी का पर्व को धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर दशहरे पर मेरठ में दशानन यानी रावण के पुतले का दहन बेहद ही दिलचस्प औऱ रौचक ढंग से हुआ. इस बार मेरठ की भैंसाली स्थित रामलीला ग्राउंड में दो खास बातें हुईं. एक तो यह कि यहां पर प्रदेश का सबसे ऊंचा रावण का पुतला तैयार किया गया था जो 130 फीट का था.दूसरी बात ये, कि रावण का दहन राम खुद करने पहुंचे थे.

बता दें, कि मेरठ लोकसभा सीट से इस बार जो सांसद चुने गए हैं, वे टीवी सीरियल रामायण के राम अरुण गोविल हैं. इन्होंने ही रामायण सीरियल में प्रभु श्रीराम का किरदार निभाया था. सांसद अरुण गोविल ने भैंसाली रामलीला मैदान में अग्निबाण चलाकर रावण का वध किया. रावण की ससुराल में ही दशानन का वध स्वयं राम यानी अरुण गोविल ने अग्नि बाण चलाकर किया.

सांसद अरुण गोविल ने अग्नि बाण चलाकर किया रावण का अंत (video credit-Etv Bharat)

इसे भी पढ़े-यहां रावण का दहन नहीं, बल्कि सिर किया गया कलम

चारो तरफ मानो लोग भगवान राम की एक झलक पाने के लिए उनका इंतजार कर रहे थे. वही, इस बार ड्रोन के माध्यम से श्री राम के नाम को आकाश में दिखया गया, तो अयोध्या के राम मंदिर की झलक भी ड्रोन के जरिये दिखाई गई. ये मेरठ में पहली बार हुआ है, जब ड्रोन के माध्यम से श्री राम की झलक देखने को मिली. भगवान श्रीराम के धनुष बाण की झलक ड्रोन के माध्यम से आकाश में दिखाई दी. जिसका वहां उपस्थित लोगों ने आनंद उठाया. जैसे जैसे समय करीब आता गया, मैदान में मौजूद लोग अरूण गोविल को श्री राम के रूप में दर्शन करने के लिए जोर जोर से जय श्री राम के जयकारों के साथ पुकारते हुए नजर आये.

रामायण कलाकार सांसद अरुण गोविल ने मंच पर पहुंच कर पहले सभी का शुक्रिया अदा किया और श्री राम के नाम से बनी लोकप्रियता का धन्यवाद दिया. इस दौरान उन्होंने मंच से कहा, कि आज का दिन इस लिए भी खास है, क्योंकि स्त्री के मान सम्मान के लिये भगवान श्री राम ने रावण जैसे बलशाली बुद्धिमानी राक्षस का वध कर समाज में ये संदेश पहुचाया की बुराई कभी जीत नहीं सकती. जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है.

यह भी पढ़े-यहां भगवान राम से पहले की जाती है रावण की पूजा, नहीं जलाते रावण का पुतला, वध के बाद होता है तेरहवीं संस्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.