वाराणसीः सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर इस बार शिवपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता शशि प्रताप सिंह ने यह जानकारी दी.
सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता शशि प्रताप सिंह ने कहा कि मैंने 10 दिनों पूर्व वाराणसी के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की थी. सभी कार्यकर्ताओं ने यह मांग की है कि सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर शिवपुर विधानसभा से चुनाव लड़ें.
कहा कि शिवपुर विधानसभा में लगभग दशकों से जो भी जनप्रतिनिधि रहा है उसने शिवपुर विधानसभा को बहुत पीछे करने का काम किया. उन्होने बताया की शिवपुर विधानसभा की जनता की यह मांग है कि एक ऐसा नेता आए जो ज़मीनी हो. ओम प्रकाश राजभर ऐसे ही नेता हैं.
ये भी पढ़ेंः इन वीआईपी सीटों पर दांव में लगी बीजेपी के इन दिग्गजों की किस्मत...पढ़िए पूरी खबर
वह बोले, वाराणसी के शिवपुर विधानसभा से राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभासपा ओमप्रकाश राजभर के लड़ने की संभावना बढ़ी है. गठबंधन में शिवपुर और अजगरा सीट सुभासपा के खाते में आना तय मानी जा रही है. शशिप्रताप सिंह ने बताया कि शिवपुर विधानसभा सभा को दशकों वर्ष से विकास नही मिल पाया.यहां की भोली जनता को छलने का काम किया गया है.
गौरतलब है कि वाराणसी की शिवपुर विधानसभा की सीट वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के पास है और यहां से योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर विधायक हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप