ETV Bharat / state

वाराणसी में इस्कॉन बनाएगा चार मंजिला यूथ वेलफेयर सेंटर

यूपी के वाराणसी जिले में इस्कॉन चार मंजिला यूथ वेलफेयर सेंटर बनाने जा रहा है. इस सेंटर में वैल्यू एजुकेशन के लिए कक्षाएं, शारीरिक व्यायाम के लिए योगा कॉन्फ्रेंस रूम सहित मानसिक संतुलन के लिए मेडिटेशन के लिए केंद्र भी रहेगा.

इस्कॉन बनाएगा चार मंजिला यूथ वेलफेयर सेंटर
इस्कॉन बनाएगा चार मंजिला यूथ वेलफेयर सेंटरइस्कॉन बनाएगा चार मंजिला यूथ वेलफेयर सेंटर
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 10:25 AM IST

वाराणसी: धार्मिक नगरी काशी में इस्कॉन की ओर से यूथ वेलफेयर सेंटर बनने जा रहा है. इसके लिए प्रदेश के पर्यटन राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी और इस्कॉन के क्षेत्र में प्रभारी देवकीनंदन द्वारा डिजिटल भूमि पूजन किया गया. इस्कॉन की ओर से हैदराबाद गेट बीएचयू के पास यूथ वेलफेयर सेंटर का डिजिटल भूमि पूजन उत्तर प्रदेश के पर्यटन राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी और इस्कॉन के क्षेत्र प्रभारी देवकीनंदन ने किया.

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने कहा कि आज के युवाओं को वेलफेयर सेंटर की अत्यधिक आवश्यकता है. पीएम नरेंद्र मोदी भी कौशल विकास एवं युवा उत्थान के ऊपर विशेष बल दे रहे हैं. श्री तिवारी ने आगे कहा कि प्राचीन काल में हमारे ऋषि मुनि भी ज्ञान देते थे.

वहीं इस्कॉन वाराणसी के क्षेत्रीय प्रभारी देवकीनंदन ने कहा कि आज के परिवेश में युवाओं को उच्च शिक्षा के साथ-साथ उचित शिक्षा की भी आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि काशी सदा से ही ज्ञान की नगरी रही है. वर्तमान समय में भी अत्यंत आवश्यक है कि हम सिर्फ व्यवसाय ज्ञान ही नहीं अपितु आध्यात्मिक, सामाजिक और चारित्रिक विकास के ऊपर भी बल दें.

चार मंजिला होगा युवा केंद्र

इस्कॉन वाराणसी द्वारा योग बौद्धिक,आध्यात्मिक सहित व्यवसायिक मूल्यों के उत्थान एवं उनके चरित्र निर्माण के लिए प्रेरणा व प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से हैदराबाद गेट बीएचयू के पास बनाए जा रहे यूथ वेलफेयर सेंटर का भव्य स्वरूप चार मंजिला रहेगा. इस सेंटर के माध्यम से कई युवा वैदिक ज्ञान और संस्कृति से जुड़ कर अपने जीवन को बेहतर बनाने की कला सीखेंगे.

यह होगा खास

इस्कॉन वाराणसी द्वारा बनने जा रहे यूथ वेलफेयर सेंटर में नशा मुक्ति के लिए सेमिनार कराने की सुविधा होगी. वहीं मुफ्त प्रसाद वितरण के लिए मेगा रसोईघर, सांस्कृतिक आयोजनों के लिए मल्टीपरपज हॉल, ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए रिकॉर्डिंग स्टूडियो, कैरियर काउंसलिंग फैसिलिटी, वैल्यू एजुकेशन के लिए कक्षाएं, शारीरिक व्यायाम के लिए योगा कॉन्फ्रेंस रूम सहित मानसिक संतुलन के लिए मेडिटेशन के लिए केंद्र भी रहेगा.

युवाओं के लिए यह सुविधा

  • 40 युवाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा.
  • 250 युवाओं के लिए प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था.
  • 250 युवाओं को पूर्ण रूप से स्पॉन्सर्ड सर्टिफिकेट कोर्स कराए जाएंगे.
  • 10 से ज्यादा स्टार्टअप्स को सीड फंडिंग एवं व्यवसाय उपयुक्त वातावरण प्रदान किया जाएगा.
  • 60 युवाओं के लिए शैक्षिक छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाएगी.
  • 120 गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी.
  • एक हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को वैल्यू एजुकेशन और नशा मुक्ति संबंधित कोर्स कराए जाएंगे.

वाराणसी: धार्मिक नगरी काशी में इस्कॉन की ओर से यूथ वेलफेयर सेंटर बनने जा रहा है. इसके लिए प्रदेश के पर्यटन राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी और इस्कॉन के क्षेत्र में प्रभारी देवकीनंदन द्वारा डिजिटल भूमि पूजन किया गया. इस्कॉन की ओर से हैदराबाद गेट बीएचयू के पास यूथ वेलफेयर सेंटर का डिजिटल भूमि पूजन उत्तर प्रदेश के पर्यटन राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी और इस्कॉन के क्षेत्र प्रभारी देवकीनंदन ने किया.

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने कहा कि आज के युवाओं को वेलफेयर सेंटर की अत्यधिक आवश्यकता है. पीएम नरेंद्र मोदी भी कौशल विकास एवं युवा उत्थान के ऊपर विशेष बल दे रहे हैं. श्री तिवारी ने आगे कहा कि प्राचीन काल में हमारे ऋषि मुनि भी ज्ञान देते थे.

वहीं इस्कॉन वाराणसी के क्षेत्रीय प्रभारी देवकीनंदन ने कहा कि आज के परिवेश में युवाओं को उच्च शिक्षा के साथ-साथ उचित शिक्षा की भी आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि काशी सदा से ही ज्ञान की नगरी रही है. वर्तमान समय में भी अत्यंत आवश्यक है कि हम सिर्फ व्यवसाय ज्ञान ही नहीं अपितु आध्यात्मिक, सामाजिक और चारित्रिक विकास के ऊपर भी बल दें.

चार मंजिला होगा युवा केंद्र

इस्कॉन वाराणसी द्वारा योग बौद्धिक,आध्यात्मिक सहित व्यवसायिक मूल्यों के उत्थान एवं उनके चरित्र निर्माण के लिए प्रेरणा व प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से हैदराबाद गेट बीएचयू के पास बनाए जा रहे यूथ वेलफेयर सेंटर का भव्य स्वरूप चार मंजिला रहेगा. इस सेंटर के माध्यम से कई युवा वैदिक ज्ञान और संस्कृति से जुड़ कर अपने जीवन को बेहतर बनाने की कला सीखेंगे.

यह होगा खास

इस्कॉन वाराणसी द्वारा बनने जा रहे यूथ वेलफेयर सेंटर में नशा मुक्ति के लिए सेमिनार कराने की सुविधा होगी. वहीं मुफ्त प्रसाद वितरण के लिए मेगा रसोईघर, सांस्कृतिक आयोजनों के लिए मल्टीपरपज हॉल, ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए रिकॉर्डिंग स्टूडियो, कैरियर काउंसलिंग फैसिलिटी, वैल्यू एजुकेशन के लिए कक्षाएं, शारीरिक व्यायाम के लिए योगा कॉन्फ्रेंस रूम सहित मानसिक संतुलन के लिए मेडिटेशन के लिए केंद्र भी रहेगा.

युवाओं के लिए यह सुविधा

  • 40 युवाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा.
  • 250 युवाओं के लिए प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था.
  • 250 युवाओं को पूर्ण रूप से स्पॉन्सर्ड सर्टिफिकेट कोर्स कराए जाएंगे.
  • 10 से ज्यादा स्टार्टअप्स को सीड फंडिंग एवं व्यवसाय उपयुक्त वातावरण प्रदान किया जाएगा.
  • 60 युवाओं के लिए शैक्षिक छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाएगी.
  • 120 गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी.
  • एक हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को वैल्यू एजुकेशन और नशा मुक्ति संबंधित कोर्स कराए जाएंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.