वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बीएचयू के डॉक्टर विभूति नारायण इंडोर स्टेडियम में 38 विश्वविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया. इनमें से एक जोन की चार टीमों को खेलो इंडिया के लिए चयनित किया जाएगा.
इन टीमों ने किया बेहतर प्रदर्शन
पांच जनवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 40 विश्वविद्यालयों का चयन हुआ था, जिसमें से 38 विश्वविद्यालयों ने प्रतिभाग किया. इनमें से कोलकाता विश्वविद्यालय, वर्धमान विश्वविद्यालय, एचवाई विश्वविद्यालय, उत्कल विश्वविद्यालय, मिथिला विश्वविद्यालय, पूर्वांचल विश्वविद्यालय और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया.
जो चार टीमें क्वालिफाइड होंगी, वह खेलो इंडिया के लिए चयनित की जाएंगी. कोलकाता विश्वविद्यालय ने उत्कल विश्वविद्यालय को 23-33 से और वर्धमान विश्वविद्यालय ने एलएन मिथिला विश्वविद्यालय को 34-23 अंक से पराजित किया.
-प्रो. वीसी कापरी, महासचिव, विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद