वाराणसी: इंडिगो एयरलाइंस का एयर बबल विमान आज रात्रि में शारजाह से वाराणसी एयरपोर्ट पर आएगा. आने वाले विमान का शेड्यूल शनिवार को ही वाराणसी एयरपोर्ट के अधिकारियों को मिल चुका है.
वैश्विक महामारी कोरोना के चलते 22 मार्च से अंतर्राष्ट्रीय कमर्शियल विमानों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल विमान संचालित किए जाने के लिए दो देशों के बीच एक समझौता किया गया था. इस समझौते के तहत दो देशों के बीच कमर्शियल विमानों का आवागमन होना सुनिश्चित किया गया. इसी विमान सेवा को एयर बबल के नाम से जाना जाता है.
पूर्व में देश के अन्य हवाई अड्डों पर विदेशों से एयर बबल विमानों का आवागमन हो चुका है. हालांकि वाराणसी में रविवार रात में यह पहला विमान आएगा. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6E8241 रविवार को शाम 5 बजे से शारजाह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा, जो रात्रि 11:10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरेगा. बता दें कि यही विमान 16 अक्टूबर को भी शारजाह से वाराणसी आएगा.