ETV Bharat / state

आयरलैंड में भारत के राजदूत पहुंचे अपने पूर्व कॉलेज: पुरातन छात्र के रूप में यादों को किया साझा - क्वींस कॉलेज वाराणसी पहुंचे राजदूत अखिलेश मिश्रा

आयरलैंड में भारत के राजदूत अखिलेश मिश्रा क्वींस कॉलेज वाराणसी के पूर्व छात्र हैं. शनिवार को वो क्वींस कॉलेज पहुंचे. राजदूत अखिलेश मिश्रा ने एक पुरातन छात्र के रूप में कॉलेज से जुड़ी अपनी यादों को साझा किया.

आयरलैंड में भारत के राजदूत अखिलेश मिश्रा
आयरलैंड में भारत के राजदूत अखिलेश मिश्रा
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 3:31 PM IST

Updated : Sep 8, 2021, 5:07 PM IST

वाराणसी : आयरलैंड में भारत के राजपूत अखिलेश मिश्रा आज अपने स्कूल क्वींस कॉलेज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कॉलेज के प्राचीन छात्र परिषद के कार्यक्रम में शिरकत किया. अपने कॉलेज को देखने के बाद उन्होंने कॉलेज से जुड़ी पुरानी यादों को ताजा किया. 1978 से 1982 तक उन्होंने कॉलेज के छात्र के रूप में अध्ययन किया था. अपने कॉलेज से पढ़े हुए विद्यार्थी को आज आयरलैंड के राजदूत के रूप में देखकर छात्र भी काफी खुश थे. कई छात्रों ने उनसे संवाद भी किया.

क्वींस कॉलेज के प्रिंसिपल ने पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्रम देकर किया स्वागत


अपने कॉलेज में आकर अखिलेश मिश्र काफी खुश नजर आए. उन्होंने पूरे परिसर को घूमकर देखा और अपनी पुरानी बातों को याद किया. उनके समय के भी कुछ छात्र मौजूद थे, जो प्राचीन छात्र परिषद के सदस्य हैं. ऐसे में अपनी पुरानी बातों को याद करते हुए व कॉलेज में अपने सहपाठियों के साथ गुजारे हुए पलों को उन्होंने कॉलेज के छात्रों के साथ साझा किया.

आयरलैंड में भारत के राजदूत अखिलेश मिश्रा पहुंचे क्वींस कॉलेज वाराणसी
आयरलैंड में भारत के राजदूत अखिलेश मिश्रा पहुंचे क्वींस कॉलेज वाराणसी

छात्रों से बात करते हुए राजदूत अखिलेश मिश्र ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज पूरे विश्व में आर्थिक और सामाजिक नीतियों की वजह से जाना जा रहा है. साथ ही आप सभी को गर्व करना चाहिए कि आप क्वींस कॉलेज के छात्र हैं. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार छात्रों को भी मन लगाकर पढ़ना चाहिए, ताकि वे भी कुछ बनकर अपने देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें. इस दौरान उन्होंने छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों का भी जवाब दिया.

इसे भी पढे़ं- UP ASSEMBLY ELECTION 2022: प्रियंका गांधी के लखनऊ दौरे को लेकर शीर्ष नेतृत्व ने शुरू की बैठक

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राचीन छात्र परिषद के सचिव एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव, आनंद मिश्रा, मुकेश उपाध्याय, रामानंद दिक्षीत, धनंजय, रजनीश कनौजिया आदि उपस्थित रहे.

वाराणसी : आयरलैंड में भारत के राजपूत अखिलेश मिश्रा आज अपने स्कूल क्वींस कॉलेज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कॉलेज के प्राचीन छात्र परिषद के कार्यक्रम में शिरकत किया. अपने कॉलेज को देखने के बाद उन्होंने कॉलेज से जुड़ी पुरानी यादों को ताजा किया. 1978 से 1982 तक उन्होंने कॉलेज के छात्र के रूप में अध्ययन किया था. अपने कॉलेज से पढ़े हुए विद्यार्थी को आज आयरलैंड के राजदूत के रूप में देखकर छात्र भी काफी खुश थे. कई छात्रों ने उनसे संवाद भी किया.

क्वींस कॉलेज के प्रिंसिपल ने पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्रम देकर किया स्वागत


अपने कॉलेज में आकर अखिलेश मिश्र काफी खुश नजर आए. उन्होंने पूरे परिसर को घूमकर देखा और अपनी पुरानी बातों को याद किया. उनके समय के भी कुछ छात्र मौजूद थे, जो प्राचीन छात्र परिषद के सदस्य हैं. ऐसे में अपनी पुरानी बातों को याद करते हुए व कॉलेज में अपने सहपाठियों के साथ गुजारे हुए पलों को उन्होंने कॉलेज के छात्रों के साथ साझा किया.

आयरलैंड में भारत के राजदूत अखिलेश मिश्रा पहुंचे क्वींस कॉलेज वाराणसी
आयरलैंड में भारत के राजदूत अखिलेश मिश्रा पहुंचे क्वींस कॉलेज वाराणसी

छात्रों से बात करते हुए राजदूत अखिलेश मिश्र ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज पूरे विश्व में आर्थिक और सामाजिक नीतियों की वजह से जाना जा रहा है. साथ ही आप सभी को गर्व करना चाहिए कि आप क्वींस कॉलेज के छात्र हैं. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार छात्रों को भी मन लगाकर पढ़ना चाहिए, ताकि वे भी कुछ बनकर अपने देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें. इस दौरान उन्होंने छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों का भी जवाब दिया.

इसे भी पढे़ं- UP ASSEMBLY ELECTION 2022: प्रियंका गांधी के लखनऊ दौरे को लेकर शीर्ष नेतृत्व ने शुरू की बैठक

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राचीन छात्र परिषद के सचिव एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव, आनंद मिश्रा, मुकेश उपाध्याय, रामानंद दिक्षीत, धनंजय, रजनीश कनौजिया आदि उपस्थित रहे.

Last Updated : Sep 8, 2021, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.