वाराणसीः कोरोना काल के वक्त लॉक डाउन के खत्म होने बाद बाबतपुर एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी कम हो गयी थी. लेकिन विमान सेवा प्रारंभ होने के बाद यात्रियों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. अधिकारियों को उम्मीद है कि इसी तरह यात्रियों की संख्या बढ़ती रही, तो समर सीजन तक यात्रियों की संख्या पहले जैसी हो जायेगी. अफसरों ने बताया कि इस आंकड़े में सभी विभागों को कड़ी मेहनत करनी पडी. हालांकि अब यात्रियों की संख्या बढ़ने से अधिकारी खुश हैं.
यात्रियों के आवागमन की रिपोर्ट
आपको बता दें कि अभी पिछले दिनों भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने अक्टूबर महीने में विमानों और यात्रियों के आवागमन की रिपोर्ट जारी की थी. जिसमें ये पता चलता है कि कोरोना काल से पहले यात्रियों के आवागमन की अपेक्षा अक्टूबर महीने तक बाबतपुर एयरपोर्ट करीब 65 फीसदी यात्रियों के आवागमन को रिकवर कर चुका है. अक्टूबर 2019 में 2,27,163 लाख घरेलू यात्रियों का आवागमन हुआ था. जबकि अक्टूबर 2020 में 1,48,292 लाख घरेलू यात्रियों का आवागमन हुआ है.
विमान कंपनियों को दिख रही संभावनाएं
इस रिपोर्ट से ये भी पता चलता है कि लॉक डाउन के बाद बाबतपुर एयरपोर्ट पर कार्गो का कोराबार इसी साल पहले जितनी मात्रा में पहुंच जायेगा. अक्टूबर 2019 में 448 मैट्रिक टन कार्गो का आयात-निर्यात हुआ था. वहीं अक्टूबर 2020 में 429 मैट्रिक टन कार्गो का आयात-निर्यात हुआ है. यात्रियों और कार्गो की संख्या में तेजी से हो रहे इजाफे से एयरपोर्ट के अफसरों और विमानन कंपनियों को तमाम संभावनाएं दिख रही हैं.