ETV Bharat / state

वाराणसी में गुटखा कारोबारी के 45 ठिकानों पर Income Tax की छापेमारी - वाराणसी में गुटखा कारोबार

वाराणसी में मंगलवार सुबह इनकम टैक्स (Income tax raid) की छापेमारी से हड़कंप मच गया. गुटखा कारोबारी कृष्णकांत पांडे के 45 ठिकानों पर छापेमारी की.

कब्जे में दस्तावेज
कब्जे में दस्तावेज
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 5:32 PM IST

वाराणसीः जनपद में मंगलवार को गुटखा कारोबारी कृष्णकांत पांडे उर्फ पम्मी पांडे (Gutkha businessman of Varanasi) के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी से हड़कंप मच गया. इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी करते हुए गुटखा व्यापारी कृष्णकांत पांडे के 45 ठिकानों पर छापेमारी की. गौरतलब है कि छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स की टीम ने किसी भी व्यक्ति को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी. वहीं, इनकम टैक्स की टीम ने कंप्यूटर से लेकर सभी कागजी दस्तावेजों को खंगाला.

मंगलवार की सुबह ही आयकर विभाग की टीम ने पांडेपुर में प्रेमचंद्र नगर कॉलोनी के गुटखा व्यापारी कृष्णकांत पांडे उर्फ पम्मी पांडे के आवास पर छापेमारी की प्रक्रिया शुरू की. जो वर्तमान में शहर के लगभग 45 हिस्सों में चल रही है. विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद किसी भी व्यक्ति को बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गई. दरअसल, कुछ महीने पहले भी सीजीएसटी (CGST) की दिल्ली टीम ने इसी ठिकाने पर छापेमारी की थी. इस दौरान कई करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था.

गुटखा कारोबारी के 45 ठिकानों पर छापा
इस बारे में इनकम टैक्स (Income tax) के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना के बाद वाराणसी के पान मसाला कारोबारी पम्मी पांडे के लगभग 45 ठिकानों पर छापेमारी की गई है. इनकम टैक्स की टीम ने हर जगह से जरूरी दस्तावेज कंप्यूटर कि ड्राइव फाइल खंगाल रही है. उन्होंने बताया कि पान मसाला कारोबारी कृष्णकांत पांडे पर इनकम टैक्स रिटर्न में घपले बाजी के साथ दोयम दर्जे के पान मसाला तैयार करने का आरोप है.

पूर्वांचल से लखनऊ तक कारोबार
जानकारी के अनुसार गुटखा कारोबारी एक दारोगा का पुत्र है. जो पूर्वांचल से लेकर के लखनऊ तक पान मसाले का कारोबार करता है. इसके सभी ठिकानों पर आयकर विभाग और जीएसटी के संयुक्त टीम छापेमारी कर रही है. वर्तमान में भी विभाग का सर्च ऑपरेशन जारी है.

यह भी पढ़ें-सपा के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश में BJP, सुनिए रामपुर उपचुनाव पर क्या बोलीं जनता

वाराणसीः जनपद में मंगलवार को गुटखा कारोबारी कृष्णकांत पांडे उर्फ पम्मी पांडे (Gutkha businessman of Varanasi) के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी से हड़कंप मच गया. इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी करते हुए गुटखा व्यापारी कृष्णकांत पांडे के 45 ठिकानों पर छापेमारी की. गौरतलब है कि छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स की टीम ने किसी भी व्यक्ति को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी. वहीं, इनकम टैक्स की टीम ने कंप्यूटर से लेकर सभी कागजी दस्तावेजों को खंगाला.

मंगलवार की सुबह ही आयकर विभाग की टीम ने पांडेपुर में प्रेमचंद्र नगर कॉलोनी के गुटखा व्यापारी कृष्णकांत पांडे उर्फ पम्मी पांडे के आवास पर छापेमारी की प्रक्रिया शुरू की. जो वर्तमान में शहर के लगभग 45 हिस्सों में चल रही है. विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद किसी भी व्यक्ति को बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गई. दरअसल, कुछ महीने पहले भी सीजीएसटी (CGST) की दिल्ली टीम ने इसी ठिकाने पर छापेमारी की थी. इस दौरान कई करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था.

गुटखा कारोबारी के 45 ठिकानों पर छापा
इस बारे में इनकम टैक्स (Income tax) के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना के बाद वाराणसी के पान मसाला कारोबारी पम्मी पांडे के लगभग 45 ठिकानों पर छापेमारी की गई है. इनकम टैक्स की टीम ने हर जगह से जरूरी दस्तावेज कंप्यूटर कि ड्राइव फाइल खंगाल रही है. उन्होंने बताया कि पान मसाला कारोबारी कृष्णकांत पांडे पर इनकम टैक्स रिटर्न में घपले बाजी के साथ दोयम दर्जे के पान मसाला तैयार करने का आरोप है.

पूर्वांचल से लखनऊ तक कारोबार
जानकारी के अनुसार गुटखा कारोबारी एक दारोगा का पुत्र है. जो पूर्वांचल से लेकर के लखनऊ तक पान मसाले का कारोबार करता है. इसके सभी ठिकानों पर आयकर विभाग और जीएसटी के संयुक्त टीम छापेमारी कर रही है. वर्तमान में भी विभाग का सर्च ऑपरेशन जारी है.

यह भी पढ़ें-सपा के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश में BJP, सुनिए रामपुर उपचुनाव पर क्या बोलीं जनता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.