वाराणसी: सपा के कद्दावर नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव शुक्रवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए रामगोपाल यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने विपक्ष के नेताओं की तरफ से सनातन धर्म को लेकर की जा रही टिप्पणी पर कहा कि 'जो यह बयान दे रहे हैं, उनसे ही पूछिए. मैं तो खुद सनातनधर्मी हूं, और सनातन धर्म को मानने वाला हूं.
रामगोपाल यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य या विपक्ष के नेताओं की तरफ से सनातन को लेकर दिए जा रहे बयान पर कहा कि 'कुछ लोग मूर्खता की बात करते हैं, तो करते रहने दीजिए. हम तो सनातन धर्म के ही हैं. हम सनातन धर्म को मानने वाले हैं. राम, कृष्ण, शिव हम सब की पूजा करते हैं. बाबा विश्वनाथ से लेकर जितने भी ज्योतिर्लिंग है, हम सब का दर्शन कर चुके हैं. जो यह कर रहे हैं, यह उनसे पूछिए. मैं तो सनातन धर्म को मानने वाला हूं'.
इसे भी पढे़-स्वामी प्रसाद मौर्या का बड़ा बयान, भारत न कभी हिन्दू राष्ट्र था और न कभी होगा
स्वामी प्रसाद मौर्य के सनातन धर्म को लेकर लगातार दिए जा रहे बयानों पर उन्होंने कहा 'छोड़िए आप यह बातें. हर आदमी पर मैं टिप्पणी करूं, वह यह डिजर्व नहीं करते. वहीं जब उनसे सवाल पूछा गया कि स्वामी प्रसाद आप ही की तो पार्टी के हैं. तो उनका कहना था कि बने रहने दीजिए. सभी को स्वतंत्रता है बने रहने की. फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन है.