उन्नाव: जिले में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर लखनऊ-कानपुर हाईवे पर देखने को मिला. यहां गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के त्रिभुवन खेड़ा के पास हादसा हुआ. पिकअप के सामने अचानक वाहन आ गया है, जिसको बचाने के चक्कर में पिकअप चालक ने अचानक तेज ब्रेक लगाई. इस दौरान गाड़ी में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं तीन घायल हो गए.
तेज ब्रेक मारने से एक की मौत
- मामला जिले के लखनऊ-कानपुर हाईवे का है.
- यहां 3 लोग पिकअप के डाले में सवार थे.
- अचानक ब्रेक मारने की वजह से लोड माल के नीचे तीनों व्यक्तियों दब गए.
- इसमें एक की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए.
- वाहन कानपुर के दामोदर नगर से शुक्लागंज के लिए माल लादकर जा रहा था.
- वहीं हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
- हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा.
- पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें-उन्नाव: ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई, वसूली में टॉप पर आरटीओ विभाग