वाराणसीः यूपी में राजनीतिक पारे पर इलेक्शन रिजल्ट के साथ भले ही उतर गया हो, लेकिन अब मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. मार्च में ही गर्मी लोगों को सताने लगी है. मार्च के महीने में ही तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. दोपहर होते ही भगवान भास्कर की तपिश आम जनमानस को काफी परेशान कर रही है. यही वजह है कि लोग ज्यादा आवश्यकता पड़ने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. काशी हिंदू विश्वविद्यालय मौसम विभाग का कहना है कि मार्च महीने के अंत तक तापमान और बढ़ेगा.
प्रो. मनोज कुमार ने बताया कि हर बार मार्च के महीने में पश्चिमी विक्षोभ के कारण तेज हवाओं का दौर जारी रहता है. जिसके कारण तापमान में गिरावट होती है लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं है. जिसके कारण गर्मी लोगों को सता रही है. आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज यूं ही बने रहने की संभावना जताई जा रही. क्योंकि कुछ दिनों तक बारिश की कोई भी संभावना नहीं दिखाई दे रही है.
वहीं, स्थानीय निवासी डॉ. आकिब अली ने कहा कि मार्च के महीने में ही ऐसा लग रहा है कि जैसे टेंपरेचर आसमान छू रहा हो. इतनी धूप हो रही है कि घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. बहुत परेशानी हो रही है. धूप में पेय पदार्थ और गमछे के साथ ही बाहर निकलना पड़ रहै है. पिछले वर्ष इस तरह की गर्मी मार्च में नहीं थी. बहुत आवश्यक पड़ने पर ही घर से हम लोग निकल रहे हैं. मार्च में यह हाल है तो मई में क्या होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप