वाराणसी: IIT-BHU में एक नवंबर की रात करीब डेढ़ बजे तीन लोगों ने एक छात्रा के साथ दरिंदगी की थी. छात्रा ने इस मामले में आरोप लगाया था कि तीनों ने उसके कपड़े उतरवाए, उसका वीडियो बनाया, फोटो लिए और मोबाइल नंबर भी ले लिया था. वहीं, अब पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया है कि तीनों आरोपियों ने उसके प्राइवेट पार्ट को भी छुआ था. इसके बाद तीनों ने वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी थी. पीड़ित छात्रा के इस बयान के आधार पर पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म और महिला की मर्यादा के अपमान का मामला दर्ज कर लिया है.
IIT-BHU की द्वितीय वर्ष की छात्रा से छेड़खानी और अभद्रता के मामले में दर्ज हुए मुकदमे की विवेचना लंका थाना इंस्पेक्टर सहजानंद श्रीवास्तव कर रहे थे. इस मुकदमे में सामूहिक दुष्कर्म की धारा बढ़ने के बाद अब मुकदमे की विवेचना लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्र को सौंप दी गई है. धाराएं बढ़ाए जाने के बाद अब यह और भी गंभीर मामले के दायरे में आ चुका है, जिसके लिए पुलिस टीम तेजी से कार्रवाई कर रही है. वहीं इस मामले की अपडेट पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन भी ले रहे हैं. उनका कहना है कि मामले में धाराएं बढ़ाकर जांच तेज कर दी गई है.
आरोपी हर हाल में जाएंगे जेलः पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने बताया कि पीड़ित छात्रा का कलमबंद बयान पुलिस के सामने दर्ज हो चुका है. बयान के आधार पर धाराएं बढ़ाई गई हैं. आरोपी बच नहीं पाएंगे. वे हर हाल में जेल जाएंगे. एक नवंबर की रात IIT-BHU कैंपस में छात्रा के साथ तीन युवकों ने दरिंदगी थी. पीड़ित छात्रा का आरोप है कि उसके कपड़े उतरवाकर उन सभी ने वीडियो बनाई थी. इसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट को छुआ भी. आरोपियों ने फोटो भी खींचे थे और सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी भी थी दी.
सात दिन बीत गए, आरोपी पुलिस की पकड़ से दूरः IIT-BHU में छात्रा के साथ हुई दरिंदगी के आज सात दिन बीत चुके हैं. मगर पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. पुलिस आरोपियों का कोई भी सुराग नहीं लगा सकी है. इससे IIT-BHU और BHU के स्टूडेंट्स में काफी आक्रोश है. छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. करीब 5000 की संख्या में कैंपस में इकट्ठा हुए छात्रों ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से इस मामले में न्याय देने की मांग की है. बीते दिन छात्र IIT के डायरेक्टर ऑफिस के सामने जाकर धरने पर बैठ गए. वहां पर वे छात्र शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने लगे. वहीं शाम को एक मार्च निकालते हुए इन छात्रों ने विश्वविद्यालय के चौराहों का चक्कर लगाया और वापस डायरेक्टर ऑफिस के सामने आकर बैठ गए.
छात्रों का पुलिस से उठा भरोसा, CBI जांच की मांगः प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि पुलिस की तरफ से कुछ कमियां रह गई हैं, जिस वजह से आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है. हमारा पुलिस पर भरोसा कम होता जा रहा है. हम आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं. हमारा यह धरना प्रदर्शन शांतिपूर्वक किया जा रहा है. यहां पर बैठे बच्चे जो पढ़ना चाहते हैं वो अपनी पढ़ाई भी कर रहे हैं. हमारी वजह से किसी को कोई भी समस्या नहीं आ रही है. पुलिस बताए क्या वह इस मामले को सुलझाने की क्षमता रखती है? अगर उनसे यह केस नहीं सुलझाया जा रहा तो इसे सीबीआई को ट्रांसफर कर दें. हम छात्रा के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. जल्द से जल्द उन्हें पकड़ा जाए.
विश्वविद्यालय की गतिविधियों पर NIA और IB की नजरः IIT-BHU में B.Tech की छात्रा से दरिंदगी के मामले ने जबरदस्त तूल पकड़ा है. BHU और IIT-BHU कैंपस में स्टूडेंट्स लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच छात्रों के कई गुटों में जमकर मारपीट और बहस हुई. इस मामले में आइसा और भगत सिंह छात्र मोर्चा के छात्रों पर FIR भी हुई है. वहीं इन संगठनों का नाम सामने आने पर विश्वविद्यालय की गतिविधियों पर अब NIA और IB की नजर बनी हुई है. राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर काम कर रही हैं. वहीं विश्वविद्यालय में IIT-BHU और BHU परिसर में आंदोलन को उग्र रूप दिए जाने का इनपुट एजेंसियों को मिला है.
विश्वविद्यालय परिसर में छात्र कर सकते हैं बड़ा प्रदर्शनः पीड़िता के साथ हुई इस घटना के सात दिन दिन बाद भी पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही है. शुरुआती जांच में पता चला था कि बुलेट का नंबर पुलिस ने निकाल लिया है और मालिक के जरिए आरोपियों की पहचान की जाएगी. मगर पुलिस उस आधार पर भी आरोपियों को खोज नहीं सकी है. पुलिस का कहना है कि बाहर निकलने के बाद आरोपी सीसीटीवी कैमरे में नजर नहीं आ रहे हैं. वे किस तरफ गए थे यह अभी पता नहीं लग सका है. वहीं कैंपस में लगे सीसीटीवी के फुटेज से पुलिस को कुछ खास सुराग नहीं मिल सका है. ऐसे में पीड़िता के दुष्कर्म की धाराओं के बयान के बाद छात्रों में आक्रोश बढ़ सकता है और वे एक बड़ा प्रदर्शन भी कर सकते हैं.