ETV Bharat / state

IIT BHU का नया आविष्कार, अब फोन से संचालित कर सकते है गैस चूल्हा

आईआईटी बीएचयू के वैज्ञानिकों (IIT BHU scientists) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम (artificial intelligence system) तैयार किया है. इस सिस्टम से गैस चूल्हा जलाया जा सकता है.

etv bharat
आईआईटी बीएचयू के वैज्ञानिक डॉक्टर एस एन राजपूत ने कही ये बातें
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 10:48 PM IST

वाराणसीः आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) में हमेशा नए शोध होते रहते हैं. जिसमें नई आधुनिक मशीनों का निर्माण भी किया जाता है. इसी क्रम में आईआईटी बीएचयू के वैज्ञानिकों (IIT BHU scientists) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम (artificial intelligence system) यानी कि एआई (AI) बेस्ड स्मार्ट डिवाइस को तैयार किया है. जो हर तरीके के स्मेल की जानकारी फोन पर उपलब्ध कराएगी. खास बात यह है कि इस डिवाइस के जरिये फल सब्जियों के केमिकल का पता लगाने के साथ ही रसोई गैस को किचन के बाहर से भी बंद किया जा सकता है.

आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) के वैज्ञानिकों का दावा है कि यदि आप कुकर में खाना चढ़ाकर घर से बाहर चले गए हैं, तो खाना पक जाने के बाद आप अपने लोकेशन से ही गैस को बंद भी कर सकते हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे एडवांस एयर गार्ड सिस्टम है. जिसका नाम पवन संतरी (wind sentry) रखा गया है. यह हर तरीके के स्मेल की जानकारी फोन पर उपलब्ध करा देगा.

आईआईटी बीएचयू के वैज्ञानिक डॉक्टर एस एन राजपूत ने कही ये बातें
चार तरह से देगा सूचनाइसे आईआईटी बीएचयू के इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग विभाग के साइंटिस्ट डॉक्टर एस एन राजपूत ने तैयार किया है. उन्होंने बताया कि यह डिवाइस, लोकल डिस्प्ले, फोन पर क्लाउड, मेल और ब्लूटूथ को कनेक्ट करके कहीं भी स्मेल की जानकारी उपलब्ध करा सकता है. आईआईटी में इसे बाजार की तुलना में लगभग 25 से 50 गुना तक सस्ता बनाया गया है. बाजार में जहां यह पांच लाख से बीस लाख रूपये तक उपलब्ध है. तो वहीं आईआईटी बीएचयू में यह महज 10 हजार में तैयार किया गया है.
etv bharat
आईआईटी बीएचयू के वैज्ञानिक डॉक्टर एस एन राजपूत ने कही ये बातें
इन बिंदुओं पर रखेगा नजरडॉ राजपुत ने बताया कि यह डिवाइस कई सारी चीजों पर नजर रखेगा. यदि घर की हवा स्वस्थ नहीं है. किसी तरीके की लीकेज हो रही है. हवाओं में स्वच्छता की कमी है तो यह डिवाइस अलर्ट मोड पर हो कर उसकी सूचना देगा. इसके साथ ही यदि आप घर से बाहर जाते हैं. घर में कुकर में दाल चावल चढ़ाकर बाहर निकल जा रहे हैं. तो आप खाना पकने के बाद अपने किसी भी लोकेशन से इस गैस को बंद भी कर सकते हैं. यही नहीं बाजार में बिकने वाली मीट मछली, फल सब्जियां ताजी हैं कि नहीं उसके अंदर बैक्टीरिया कितनी है. केमिकल की मात्रा कैसी है. इन तमाम बातों की भी यह जानकारी देगा.
etv bharat
आईआईटी बीएचयू के वैज्ञानिक डॉक्टर एस एन राजपूत ने कही ये बातें
11 केमिकल स्मेल के बारे में देगा जानकारीउन्होंने बताया कि इस डिवाइस की खास बात यह है कि यह गाड़ी के इंजन को खराब होने से लेकर के पब्लिक प्लेस पर होने वाले धुंए के प्रदूषण की भी जानकारी देगा. यह डिवाइस कुल 11 तरह के केमिकल प्रदूषणों के बारे में बताएगा. जिससे पर्यावरण को साफ सुथरा रखने में भी मदद मिलेगी.यह भी पढ़ें- दशहरा की बधाई देने पर कट्टरपंथियों के निशाने पर क्रिकेटर मोहम्मद शमी


यह भी पढ़ें-भैंसों के झुंड से टकराई मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस, मामूली रूप से क्षतिग्रस्त

वाराणसीः आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) में हमेशा नए शोध होते रहते हैं. जिसमें नई आधुनिक मशीनों का निर्माण भी किया जाता है. इसी क्रम में आईआईटी बीएचयू के वैज्ञानिकों (IIT BHU scientists) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम (artificial intelligence system) यानी कि एआई (AI) बेस्ड स्मार्ट डिवाइस को तैयार किया है. जो हर तरीके के स्मेल की जानकारी फोन पर उपलब्ध कराएगी. खास बात यह है कि इस डिवाइस के जरिये फल सब्जियों के केमिकल का पता लगाने के साथ ही रसोई गैस को किचन के बाहर से भी बंद किया जा सकता है.

आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) के वैज्ञानिकों का दावा है कि यदि आप कुकर में खाना चढ़ाकर घर से बाहर चले गए हैं, तो खाना पक जाने के बाद आप अपने लोकेशन से ही गैस को बंद भी कर सकते हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे एडवांस एयर गार्ड सिस्टम है. जिसका नाम पवन संतरी (wind sentry) रखा गया है. यह हर तरीके के स्मेल की जानकारी फोन पर उपलब्ध करा देगा.

आईआईटी बीएचयू के वैज्ञानिक डॉक्टर एस एन राजपूत ने कही ये बातें
चार तरह से देगा सूचनाइसे आईआईटी बीएचयू के इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग विभाग के साइंटिस्ट डॉक्टर एस एन राजपूत ने तैयार किया है. उन्होंने बताया कि यह डिवाइस, लोकल डिस्प्ले, फोन पर क्लाउड, मेल और ब्लूटूथ को कनेक्ट करके कहीं भी स्मेल की जानकारी उपलब्ध करा सकता है. आईआईटी में इसे बाजार की तुलना में लगभग 25 से 50 गुना तक सस्ता बनाया गया है. बाजार में जहां यह पांच लाख से बीस लाख रूपये तक उपलब्ध है. तो वहीं आईआईटी बीएचयू में यह महज 10 हजार में तैयार किया गया है.
etv bharat
आईआईटी बीएचयू के वैज्ञानिक डॉक्टर एस एन राजपूत ने कही ये बातें
इन बिंदुओं पर रखेगा नजरडॉ राजपुत ने बताया कि यह डिवाइस कई सारी चीजों पर नजर रखेगा. यदि घर की हवा स्वस्थ नहीं है. किसी तरीके की लीकेज हो रही है. हवाओं में स्वच्छता की कमी है तो यह डिवाइस अलर्ट मोड पर हो कर उसकी सूचना देगा. इसके साथ ही यदि आप घर से बाहर जाते हैं. घर में कुकर में दाल चावल चढ़ाकर बाहर निकल जा रहे हैं. तो आप खाना पकने के बाद अपने किसी भी लोकेशन से इस गैस को बंद भी कर सकते हैं. यही नहीं बाजार में बिकने वाली मीट मछली, फल सब्जियां ताजी हैं कि नहीं उसके अंदर बैक्टीरिया कितनी है. केमिकल की मात्रा कैसी है. इन तमाम बातों की भी यह जानकारी देगा.
etv bharat
आईआईटी बीएचयू के वैज्ञानिक डॉक्टर एस एन राजपूत ने कही ये बातें
11 केमिकल स्मेल के बारे में देगा जानकारीउन्होंने बताया कि इस डिवाइस की खास बात यह है कि यह गाड़ी के इंजन को खराब होने से लेकर के पब्लिक प्लेस पर होने वाले धुंए के प्रदूषण की भी जानकारी देगा. यह डिवाइस कुल 11 तरह के केमिकल प्रदूषणों के बारे में बताएगा. जिससे पर्यावरण को साफ सुथरा रखने में भी मदद मिलेगी.यह भी पढ़ें- दशहरा की बधाई देने पर कट्टरपंथियों के निशाने पर क्रिकेटर मोहम्मद शमी


यह भी पढ़ें-भैंसों के झुंड से टकराई मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस, मामूली रूप से क्षतिग्रस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.