ETV Bharat / state

IIT BHU छेड़छाड़: बाउंड्रीवॉल के विरोध में छात्रों का संपर्क अभियान, 6 नवंबर को विश्वविद्यालय बंद का ऐलान

आईआईटी बीएचयू में छेड़छाड़ (IIT BHU Molestation Case) के बाद विश्वविद्यालय के विभाजन का मामला (BHU Partition Issue) तूल पकड़ रहा है. छात्रों ने इसके विरोध में विश्वविद्यालय परिसर में संपर्क अभियान (University Campus Sampark Abhiyan) चलाया है. साथ ही विश्वविद्यालय बंद का ऐलान किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 4:16 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 6:50 PM IST

बीएचयू में बाउंड्रीवॉल के विरोध में छात्रों का संपर्क अभियान

वाराणसी: आईआईटी बीएचयू में हुई छेड़छाड़ के बाद अब विश्वविद्यालय के विभाजन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसकी तस्वीर विश्वविद्यालय में छात्रों के आंदोलन के रूप में देखी जा रही है. शुक्रवार से जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में छात्र आंदोलन पर बैठे हैं तो वहीं दूसरी ओर परिसर के अन्य छात्रों का हुजूम भी इस आंदोलन में शामिल हो रहा है. इसके तहत शनिवार को सैकड़ों की संख्या में छात्र विश्वविद्यालय परिसर में संपर्क अभियान संचालित कर रहे हैं. साथ ही विभाजन के विरोध में कुलपति को चेतावनी भी दे रहे हैं. छात्रों ने बाउंड्रीवॉल के विरोध में 6 नवंबर को विश्वविद्यालय बंद का ऐलान किया है.

बता दें कि आईआईटी बीएचयू में छेड़छाड़ के बाद विश्वविद्यालय में दीवार खड़ी करने की बात सामने आई. इसके बाद से छात्रों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. आज इसी के क्रम में छात्रों ने सम्पर्क अभियान निकाला. इसमें छात्र पूरे परिसर में घूम-घूम कर छात्रों को जोड़ने का काम कर रहे हैं और विश्वविद्यालय को यह चेतावनी दे रहे हैं कि सुरक्षा को मजबूत करने के लिए दीवार उठाना कोई मानक नहीं है. यह महामना के सपनों के खिलाफ है.

इस बारे में बीएचयू के शोध छात्रों ने बताया कि आईआईटी की घटना को दो दिन हो गए हैं. लेकिन, प्रशासन ने अभी तक उन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा की आड़ में विश्वविद्यालय के विभाजन की राजनीति तैयार की जा रही है. यह विश्वविद्यालय महामना का विश्वविद्यालय है, उनके सपनों का विश्वविद्यालय है. इसका विभाजन कतई सही नहीं है.

जिला प्रशासन का हस्तक्षेप नही होगा स्वीकार

जिला प्रशासन के हस्तक्षेप पर नाराजगी जताते हुए छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय के विभाजन में किसी कलेक्टर का अधिकार नहीं बनता कि वह आकर हमारे विश्वविद्यालय को दो टुकड़ों में बांटे. हमारी मांग है कि कुलपति सामने आकर विभाजन की स्थिति को स्पष्ट करें. यदि यह भ्रम की स्थिति है तो इसे दूर किया जाए और यदि यह सत्य है तो इसे तत्काल वापस लिया जाए. छात्रों ने कहा कि यदि यह स्थिति साफ नहीं होती तो विश्वविद्यालय में एक बड़ा आंदोलन होगा. इसकी जिम्मेदार विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन की होगी.

बाउंड्रीवॉल बनाने को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी

काशी हिंदू विश्वविद्यालय और आईआईटी में बाउंड्रीवॉल बनाने को लेकर छात्रों का उग्र प्रदर्शन जारी है. इसी बीच बाउंड्रीवॉल का विरोध कर रहे छात्रों ने 6 नवंबर को विश्वविद्यालय बंद का एलान कर दिया है. छात्र बंद की तैयारी को लेकर एकजुट हो गए हैं. इसके साथ ही छात्रों ने जनसम्पर्क अभियान चलाकर विभागों में छात्रों और प्रोफेसर से क्लास बंद करने का आह्वान किया है. बता दें कि छात्र बीएचयू सिंह द्वार पर धरने पर बैठे हैं. छात्रों का कहना है कि वो किसी भी कीमत पर बीएचयू का विभाजन नहीं होंगे देंगे. इसके लिए वे लगातार विरोध दर्ज कराएंगे. छात्रों ने विश्वविद्यालय बंटवारे के विरोध में 'विभाग सम्पर्क अभियान' शुरू कर दिया है. इस दौरान छात्र हाथों में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की तस्वीर लेकर घूम रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IIT BHU छेड़छाड़ : दो युवक पकड़े, एक की क्रिमिनल हिस्ट्री, पीड़िता को फोटो दिखा कराई जाएगी पहचान

यह भी पढ़ें: IIT BHU में छेड़छाड़ : छात्रों का उग्र प्रदर्शन, प्रियंका गांधी का ट्वीट - पीएम के निर्वाचन क्षेत्र में वारदात, धिक्कार है

यह भी पढ़ें: IIT BHU में छेड़खानी: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बड़ा आरोप- मनचले सत्ता पक्ष से जुड़े, अभाविप ने दर्ज कराया मुकदमा

यह भी पढ़ें: IIT BHU में छेड़खानी: यूथ पार्लियामेंट का दावा, उसी जगह एक दिन पहले भी हुई थी एक और शर्मनाक घटना, मारपीट

बीएचयू में बाउंड्रीवॉल के विरोध में छात्रों का संपर्क अभियान

वाराणसी: आईआईटी बीएचयू में हुई छेड़छाड़ के बाद अब विश्वविद्यालय के विभाजन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसकी तस्वीर विश्वविद्यालय में छात्रों के आंदोलन के रूप में देखी जा रही है. शुक्रवार से जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में छात्र आंदोलन पर बैठे हैं तो वहीं दूसरी ओर परिसर के अन्य छात्रों का हुजूम भी इस आंदोलन में शामिल हो रहा है. इसके तहत शनिवार को सैकड़ों की संख्या में छात्र विश्वविद्यालय परिसर में संपर्क अभियान संचालित कर रहे हैं. साथ ही विभाजन के विरोध में कुलपति को चेतावनी भी दे रहे हैं. छात्रों ने बाउंड्रीवॉल के विरोध में 6 नवंबर को विश्वविद्यालय बंद का ऐलान किया है.

बता दें कि आईआईटी बीएचयू में छेड़छाड़ के बाद विश्वविद्यालय में दीवार खड़ी करने की बात सामने आई. इसके बाद से छात्रों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. आज इसी के क्रम में छात्रों ने सम्पर्क अभियान निकाला. इसमें छात्र पूरे परिसर में घूम-घूम कर छात्रों को जोड़ने का काम कर रहे हैं और विश्वविद्यालय को यह चेतावनी दे रहे हैं कि सुरक्षा को मजबूत करने के लिए दीवार उठाना कोई मानक नहीं है. यह महामना के सपनों के खिलाफ है.

इस बारे में बीएचयू के शोध छात्रों ने बताया कि आईआईटी की घटना को दो दिन हो गए हैं. लेकिन, प्रशासन ने अभी तक उन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा की आड़ में विश्वविद्यालय के विभाजन की राजनीति तैयार की जा रही है. यह विश्वविद्यालय महामना का विश्वविद्यालय है, उनके सपनों का विश्वविद्यालय है. इसका विभाजन कतई सही नहीं है.

जिला प्रशासन का हस्तक्षेप नही होगा स्वीकार

जिला प्रशासन के हस्तक्षेप पर नाराजगी जताते हुए छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय के विभाजन में किसी कलेक्टर का अधिकार नहीं बनता कि वह आकर हमारे विश्वविद्यालय को दो टुकड़ों में बांटे. हमारी मांग है कि कुलपति सामने आकर विभाजन की स्थिति को स्पष्ट करें. यदि यह भ्रम की स्थिति है तो इसे दूर किया जाए और यदि यह सत्य है तो इसे तत्काल वापस लिया जाए. छात्रों ने कहा कि यदि यह स्थिति साफ नहीं होती तो विश्वविद्यालय में एक बड़ा आंदोलन होगा. इसकी जिम्मेदार विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन की होगी.

बाउंड्रीवॉल बनाने को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी

काशी हिंदू विश्वविद्यालय और आईआईटी में बाउंड्रीवॉल बनाने को लेकर छात्रों का उग्र प्रदर्शन जारी है. इसी बीच बाउंड्रीवॉल का विरोध कर रहे छात्रों ने 6 नवंबर को विश्वविद्यालय बंद का एलान कर दिया है. छात्र बंद की तैयारी को लेकर एकजुट हो गए हैं. इसके साथ ही छात्रों ने जनसम्पर्क अभियान चलाकर विभागों में छात्रों और प्रोफेसर से क्लास बंद करने का आह्वान किया है. बता दें कि छात्र बीएचयू सिंह द्वार पर धरने पर बैठे हैं. छात्रों का कहना है कि वो किसी भी कीमत पर बीएचयू का विभाजन नहीं होंगे देंगे. इसके लिए वे लगातार विरोध दर्ज कराएंगे. छात्रों ने विश्वविद्यालय बंटवारे के विरोध में 'विभाग सम्पर्क अभियान' शुरू कर दिया है. इस दौरान छात्र हाथों में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की तस्वीर लेकर घूम रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IIT BHU छेड़छाड़ : दो युवक पकड़े, एक की क्रिमिनल हिस्ट्री, पीड़िता को फोटो दिखा कराई जाएगी पहचान

यह भी पढ़ें: IIT BHU में छेड़छाड़ : छात्रों का उग्र प्रदर्शन, प्रियंका गांधी का ट्वीट - पीएम के निर्वाचन क्षेत्र में वारदात, धिक्कार है

यह भी पढ़ें: IIT BHU में छेड़खानी: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बड़ा आरोप- मनचले सत्ता पक्ष से जुड़े, अभाविप ने दर्ज कराया मुकदमा

यह भी पढ़ें: IIT BHU में छेड़खानी: यूथ पार्लियामेंट का दावा, उसी जगह एक दिन पहले भी हुई थी एक और शर्मनाक घटना, मारपीट

Last Updated : Nov 4, 2023, 6:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.