वाराणसी: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बीएचयू और राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरिंग संस्थान (NITIE - National Institute of Industrial Engineering) मुंबई की तरफ से ऑनलाइन वैश्विक सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम लांच करने की तैयारी है. यह लांचिंग विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक प्रो. डेविड सिमची-लेवी के दिशा निर्देशन में होगी. इसका नाम डेटा-ड्राइवेन सप्लाई चेन ट्रांसफॉर्मेशन-2022 ग्लोबल ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्स है. यह पाठ्यक्रम 16 जुलाई से 21 अगस्त 2022 तक ऑफर किया जाएगा. प्रो. प्रमोद कुमार जैन, निदेशक, आईआईटी बीएचयू और प्रो. एम के तिवारी, निदेशक एनआईटीआईई समेत अन्य विशेषज्ञ भी पाठ्यक्रम के महत्वपूर्ण हिस्सों की जानकारी साझा करेंगे.
बता दें कि पाठ्यक्रम प्रो. डेविड सिमची-लेवी, एमआईटी की तरफ से निर्देशित किया जाएगा, जो व्यापार और आपूर्ति श्रृंखला विश्लेषिकी में विश्व स्तर पर प्रसिद्ध विशेषज्ञ हैं. वो डेटा साइंस लैब, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, यूएसए के निदेशक हैं. यह पाठ्यक्रम प्रो. सिमची-लेवी के अनूठे ढांचे को पेश करेगा, जो तीन प्रौद्योगिकी प्रवृत्तियों डिजिटाइजेशन, एनालिटिक्स और ऑटोमेशन को जोड़ती है. प्रो. डेविड सिमची-लेवी आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन के क्षेत्र में सबसे प्रसिद्ध प्रोफेसर और थॉट लीडर हैं और प्रबंधन विज्ञान के प्रधान संपादक के रूप में भी काम करते हैं. वह आपूर्ति श्रृंखला लचीलापन पर अपने काम के लिए प्रतिष्ठित इंफॉर्म्स इम्पैक्ट प्राइज 2020 के प्राप्तकर्ता हैं. उनकी पुस्तक 'डिजाइनिंग एंड मैनेजिंग द सप्लाई चेन' (पी. कमिंसकी और ई. सिम्ची-लेवी के साथ) बी-स्कूलों में उनके सप्लाई चेन मैनेजमेंट कोर्स के लिए मुख्य है.
आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि यह पाठ्यक्रम प्रधानमंत्री की गति शक्ति दृष्टिकोण को गति देता है. इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 अक्टूबर 2021 को आपूर्ति श्रृंखला और मांग प्रबंधन से संबंधित मल्टी-मॉडल और अंतिम मील कनेक्टिविटी मुद्दों को संबोधित करने के लिए लॉन्च किया था. गति शक्ति योजना के लिए एनआईटीआईई मुंबई नोडल एजेंसी है और आईआईटी बीएचयू इसके लिए एक सहयोगी संस्थान है. आईआईटी बीएचयू और एनआईटीआईई, मुंबई की तरफ से पेश किए गए डेटा-ड्राइवेन सप्लाई चेन ट्रांसफॉर्मेशन-2022 ग्लोबल ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्स विशेष रूप से उद्योग के चिकित्सकों को प्रौद्योगिकी रुझानों, डिजिटलीकरण, एनालिटिक्स और ऑटोमेशन के मुख्य पहलुओं को समझने के लिए एक रोडमैप प्रदान करने के लिए क्यूरेट किया गया है.
यह भी पढ़ें- BHU में हाईटेक आई बैंक शुरू, मरीजों को मिलेगी राहत
बता दें कि प्रो. प्रमोद कुमार जैन, निदेशक आईआईटी बीएचयू वाराणसी औद्योगिक इंजीनियरिंग में एक प्रसिद्ध विशेषज्ञ हैं और उत्पाद डिजाइन और विकास सहित विनिर्माण प्रणालियों और इंजीनियरिंग में व्यापक पृष्ठभूमि रखते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप