वाराणसी: अब बनारस में रेड लाइट जंप करने वालों और जेब्रा क्रॉसिंग के आगे बढ़कर गाड़ी लगाने वाले सावधान हो जाएं. क्योंकि अब अगर आपने यहां यातायात नियमों का पालन नहीं किया तो चौराहों पर लगे एनपीआर कैमरे आपका चालान काट देगें. दरअसल,धर्मनगरी बनारस की यातायात व्यवस्था में सुधार व जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस की कवायद जारी है. इसी क्रम में ट्रैफिक पुलिस भी अब चालान की प्रक्रिया को तेज करने के मूड में आ गयी है. लम्बे समय तक चालान में ढील देने पर लोगों में ट्रैफिक रूल का पालन न रखने की आदत महंगी पड़ने वाली है.
जी हां सिटी कमांड सेंटर की मदद से वाराणसी में ट्रैफिक पुलिस अब ऑटोमेटिक ई चालन की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. इसके बाद चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से रेड लाइट जंप करने वालों और जेब्रा क्रॉसिंग के आगे बढ़कर गाड़ी लगाने वालों को जुर्माना भरना पड़ेगा.
वाराणसी के एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक पुलिस की ओर से शनिवार शाम ट्विटर पर इस बात की आधिकारिक जानकारी दी गयी है.वहीं अधिकारी के अनुसार वाराणसी ट्रैफिक सुधार को ध्यान में रखते हुए ऑटोमेटिक ई चालान प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाएगा. ये प्रक्रिया अभी प्रथम फेज में है. इसमें रेड लाइट वायलेशन और जेब्रा क्रॉसिंग का उल्लंघन करने पर चालान भरना पड़ेगा.
वहीं ट्वीट के जरिए एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक द्वारा यह भी कहा गया है कि रेड लाइट हो गई है फिर भी चले जा रहे हैं, क्या यह सही है? यह प्रक्रिया ट्रायल में है. जल्द ही आपके समक्ष लागू भी होगी तो नियमों का अनुपालन आवश्यक है.
इसे भी पढ़ें- महिला की चेन लूटकर भागा लुटेरा कुछ ही घंटों में गिरफ्तार...