वाराणसी : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 17 अक्टूबर को वाराणसी आ रहे हैं. उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे. गृहमंत्री काशी हिंदू विश्वविद्यालय के भारत अध्ययन केंद्र की ओर से स्वतंत्रता भवन सभागार में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में शामिल होंगे. संगोष्ठी का विषय 'स्कंदगुप्त विक्रमादित्य का ऐतिहासिक पुन: स्मरण एवं भारत राष्ट्र का राजनीतिक भविष्य' है.
गृहमंत्री का वाराणसी दौरा
- 17 अक्टूबर को गृहमंत्री वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आ रहे हैं.
- यहां उनका दो दिवसीय दौरा है.
- वह बीएचयू में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में हिस्सा लेने के लिए वाराणसी पहुंच रहे हैं.
- सड़क मार्ग से काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में पहुंचेंगे.
- संगोष्ठी का विषय 'गुप्तवंशक वीर (स्कंदगुप्त विक्रमादित्य) का ऐतिहासिक स्मरण और राष्ट्र का राजनीतिक भविष्य' है.
- इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में देश-विदेश के नामचीन इतिहासकार भी पहुंच रहे हैं.
- गृहमंत्री काशी हिंदू विश्वविद्यालय में निर्माणाधीन वैदिक विज्ञान केंद्र के निर्माणाधीन भवन और केंद्र की प्रगति की समीक्षा बैठक भी करेंगे.
- उनके कार्यक्रम को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन तैयारियों में जोर-शोर से जुटा है.
इसे भी पढ़ें - सड़क सुरक्षा पर वीडियो जारी कर, सीएम योगी ने की जनता से अपील