वाराणसी : महादेव की नगरी काशी में होली का खुमार चहुं ओर दिख रहा है. धर्म नगरी वाराणसी में होली का उल्लास देखते ही बन रहा है. गलियों से लेकर सड़क और खास तौर पर गंगा घाटों पर जबरदस्त तरीके से होली खेली जा रही है, लेकिन इस बार होली का मिजाज कुछ बदला नजर आ रहा है और ऐसा इसलिए क्योंकि होली खेलने वाले हर-हर महादेव के साथ मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं.
बनारस में हर त्यौहार को बड़े ही मस्ती के मूड में मनाया जाता है और ऐसे में होली का पर्व हो तो फिर कहना ही क्या. कुछ ऐसी ही मस्ती आज बनारस में हर ओर देखने को मिल रही है. जबरदस्त तरीके से होली का पर्व मनाया जा रहा है. घाटों पर म्यूजिक के साथ विदेशी कपड़ा फाड़ होली में पूरी तरह से व्यस्त हैं. होली के उमंग में राजनीतिक सरगर्मी देखने को मिल रही है. प्रियंका कल ही बनारस होकर गई हैं, लेकिन लोगों के सर माथे मोदी का नाम चढ़ा हुआ है और रंग खेलते हुए भी लोग मोदी-मोदी का नारा लगाना नहीं भूल रहे हैं.
फिलहाल होली का त्यौहार अब धीरे-धीरे अपने सुरूर पर आ रहा है. हर तरफ लोग इस की मस्ती में रंगे नजर आ रहे हैं, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव की वजह से हर तरफ कुछ राजनीतिक माहौल के साथ होली की खुशियों को साझा किया जा रहा है.