वाराणसी: काशी के रहने वाले हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय को लगातार तीसरा बार वर्ल्ड कप (Hockey World Cup) टीम में खेलने का मौका मिला है. उनका चयन इंडियन हॉकी टीम में वर्ल्ड कप के लिए हुआ है. टोक्यो ओलंपिक 2022 में टीम का हिस्सा रहे ललित उपाध्याय का वर्ल्ड कप चैंपियनशिप के लिए भारतीय हॉकी टीम में चयन से वह और उनका परिवार बेहद खुश है. यह लगातार तीसरा मौका है, जब ललित वर्ल्ड कप के लिए टीम का हिस्सा बने हैं. हॉकी वर्ल्ड कप 13 जनवरी से 29 जनवरी 2023 तक भुवनेश्वर और राउरकेला में आयोजित होगा.
वाराणसी के शिवपुर इलाके के रहने वाले ललित उपाध्याय लगातार इंडियन हॉकी टीम का हिस्सा बने हुए हैं. इससे पहले काशी के पद्मश्री मोहम्मद शाहिद और विवेक सिंह यह गौरव हासिल कर चुके हैं. मोहम्मद शाहिद दो बार वर्ल्ड कप के लिए चुने गए थे. 1982 में मुंबई में हुए वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने फाइनल में पश्चिमी जर्मनी को हराकर ट्रॉफी जीती थी. वहीं 1986 में लंदन में हुए वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया चैंपियन था. इस टूर्नामेंट में मोहम्मद शाहिद को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. 1990 में बनारस के ही ओलंपियन विवेक सिंह पाकिस्तान में हुए हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के सदस्य रहे थे. अब ललित बनारस के ऐसे पहले हॉकी खिलाड़ी बन गए हैं, जो लगातार तीसरे वर्ल्ड कप में खेलने जा रहे हैं.
ललित को नीदरलैंड में 2014 में हुए वर्ल्ड कप के लिए पहली बार भारतीय टीम के लिए चुना गया था. इस चैंपियनशिप से ललित को हॉकी और इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान बनाने का बड़ा मौका मिला. इसके बाद 2018 में भुवनेश्वर में हुए वर्ल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट में ललित ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. ललित इंडियन हॉकी टीम के लिए स्टार फॉरवर्ड के रूप में खेलते हैं. 2018 के वर्ल्ड कप में उन्होंने 4 गोल किए थे. कनाडा के मैच में दो गोल दागकर ललित मैन ऑफ द मैच भी चुने गए थे.
ललित ने इंडियन हॉकी वर्ल्ड कप टीम में अपने चयन पर खुशी जाहिर की है. ललित अभी बैंगलोर में हैं और 13 जनवरी से होने वाली इस चैंपियनशिप में अटैक और डिफेंस की तैयारियों में जुटे हुए हैं. ललित का कहना है कि हमारा लक्ष्य होगा कि हम देश के लिए बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करें. जल्द ही टीम 13 से 29 जनवरी 2023 तक भुवनेश्वर और राउरकेला में होने वाली प्रतियोगिता के लिए रवाना होगी.
ये भी पढ़ेंः Hockey World Cup : नवीन पटनायक ने सहयोग के लिए नरेंद्र मोदी का किया धन्यवाद, मुख्यमंत्रियों को दिया न्यौता