ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ विभाग अलर्ट, 12 देशों से आने वालों के लिए विशेष निगरानी - 12 देशों से आने वालों के लिए विशेष निगरानी

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन और स्वास्थ विभाग पूरी तरीके से अलर्ट हो गया है. आज रात 12:00 बजे से 12 देशों से आने वाले लोगों को 14 दिन तक विशेष निगरानी में रखने के आदेश दिए जा चुके हैं.

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ विभाग अलर्ट, health deapartment alert for corona virus
कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ विभाग अलर्ट
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 4:06 PM IST

वाराणसी: चाइना से पैदा हुए कोरोना वायरस के मामले एक के बाद एक कई देशों से सामने आ रहे हैं. इसके बाद डब्ल्यूएचओ की तरफ से इससे महामारी घोषित भी किया जा चुका है. भारत में भी एक के बाद एक कोरोना के कई केस सामने आए हैं. भारत में एक महिला की मौत भी हो चुकी है. इसके बाद अब सरकार पूरी तरह से अलर्ट मूड में आ गई है. हर तरफ इसके बचाव को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

आज रात से रखी जाएगी विशेष निगरानी

आज रात 12:00 बजे से 12 देशों से आने वाले लोगों को हर हाल में 14 दिन तक विशेष निगरानी में रखने के आदेश भी दिए जा चुके हैं. इसके लिए पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रेलवे और जिला प्रशासन ने मिलकर जॉइंट प्रिपरेशन की है. इसके तहत रेलवे के मंडल अस्पताल में जहां 6 बेड का स्पेशल आइसोलेशन वार्ड तैयार कर दिया गया है. वहीं 50 बेड का कोरेनटाइम वार्ड भी बनाया गया है. इन 12 देशों से आने वाले पर्यटकों को 14 दिनों तक रखकर विशेष निगरानी में इनका ट्रीटमेंट किया जाएगा.

जानकारी देते संवाददाता.
कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार के निर्देश पर लंबी चौड़ी कवायद हर तरफ हो रही है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र, जहां पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. वहां विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश सरकार की तरफ से दिए जा चुके हैं. इसी निर्देश के बाद यहां आज रात 12:00 बजे से चीन, कोरिया, जापान, ईरान, इटली, हॉन्गकॉन्ग, मकाउ, वियतनाम, मलेशिया, इंडोनेशिया, नेपाल, सिंगापुर, थाईलैंड और ताइवान से आने वाले लोगों को 14 दिनों तक रेलवे के मंडल अस्पताल और शिवपुर के एक ट्रेनिंग सेंटर में बनाए गए. 100 बेड के अलग-अलग निगरानी वार्ड में रखने की तैयारी की गई है.

तैनात की गई स्पेशल टीम
पूर्वोत्तर रेलवे ने इस दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 6 बेड का आइसोलेशन वार्ड मंडल अस्पताल रेलवे में तैयार करा दिया है. 50-50 बेड के दो अलग निगरानी वार्ड दो स्पोर्ट पर बनाए जा चुके हैं. जहां 2-2 डॉक्टर की स्पेशल टीम तैनात है. आइसोलेशन वार्ड में भी दो डॉक्टर की स्पेशल टीम को तैनात कर दिया गया है. कहीं से कोई परेशानी न हो और इस वायरस से हर हाल में निपटा जा सके, इसकी पूरी तैयारी वाराणसी में की जा चुकी है. रेलवे के अंतर्गत बनाए गए आइसोलेशन वार्ड और निगरानी वार्ड में रेलवे में यात्रा करने वाले पैसेंजर्स के अलावा बाहरी लोगों को भी जांच और इलाज के लिए भर्ती कराया जाएगा.

आज रात 12:00 बजे से सरकार के आदेश को दृष्टिगत रखते हुए 12 देशों से आने वाले सैलानियों को सीधे इन विशेष निगरानी रखी जाएगी. किसी भी स्थिति के बिगड़ने पर उन्हें तत्काल आइसोलेशन वार्ड में रखकर इनका ट्रीटमेंट शुरू किया जाएगा.

-कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी

वाराणसी: चाइना से पैदा हुए कोरोना वायरस के मामले एक के बाद एक कई देशों से सामने आ रहे हैं. इसके बाद डब्ल्यूएचओ की तरफ से इससे महामारी घोषित भी किया जा चुका है. भारत में भी एक के बाद एक कोरोना के कई केस सामने आए हैं. भारत में एक महिला की मौत भी हो चुकी है. इसके बाद अब सरकार पूरी तरह से अलर्ट मूड में आ गई है. हर तरफ इसके बचाव को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

आज रात से रखी जाएगी विशेष निगरानी

आज रात 12:00 बजे से 12 देशों से आने वाले लोगों को हर हाल में 14 दिन तक विशेष निगरानी में रखने के आदेश भी दिए जा चुके हैं. इसके लिए पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रेलवे और जिला प्रशासन ने मिलकर जॉइंट प्रिपरेशन की है. इसके तहत रेलवे के मंडल अस्पताल में जहां 6 बेड का स्पेशल आइसोलेशन वार्ड तैयार कर दिया गया है. वहीं 50 बेड का कोरेनटाइम वार्ड भी बनाया गया है. इन 12 देशों से आने वाले पर्यटकों को 14 दिनों तक रखकर विशेष निगरानी में इनका ट्रीटमेंट किया जाएगा.

जानकारी देते संवाददाता.
कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार के निर्देश पर लंबी चौड़ी कवायद हर तरफ हो रही है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र, जहां पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. वहां विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश सरकार की तरफ से दिए जा चुके हैं. इसी निर्देश के बाद यहां आज रात 12:00 बजे से चीन, कोरिया, जापान, ईरान, इटली, हॉन्गकॉन्ग, मकाउ, वियतनाम, मलेशिया, इंडोनेशिया, नेपाल, सिंगापुर, थाईलैंड और ताइवान से आने वाले लोगों को 14 दिनों तक रेलवे के मंडल अस्पताल और शिवपुर के एक ट्रेनिंग सेंटर में बनाए गए. 100 बेड के अलग-अलग निगरानी वार्ड में रखने की तैयारी की गई है.

तैनात की गई स्पेशल टीम
पूर्वोत्तर रेलवे ने इस दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 6 बेड का आइसोलेशन वार्ड मंडल अस्पताल रेलवे में तैयार करा दिया है. 50-50 बेड के दो अलग निगरानी वार्ड दो स्पोर्ट पर बनाए जा चुके हैं. जहां 2-2 डॉक्टर की स्पेशल टीम तैनात है. आइसोलेशन वार्ड में भी दो डॉक्टर की स्पेशल टीम को तैनात कर दिया गया है. कहीं से कोई परेशानी न हो और इस वायरस से हर हाल में निपटा जा सके, इसकी पूरी तैयारी वाराणसी में की जा चुकी है. रेलवे के अंतर्गत बनाए गए आइसोलेशन वार्ड और निगरानी वार्ड में रेलवे में यात्रा करने वाले पैसेंजर्स के अलावा बाहरी लोगों को भी जांच और इलाज के लिए भर्ती कराया जाएगा.

आज रात 12:00 बजे से सरकार के आदेश को दृष्टिगत रखते हुए 12 देशों से आने वाले सैलानियों को सीधे इन विशेष निगरानी रखी जाएगी. किसी भी स्थिति के बिगड़ने पर उन्हें तत्काल आइसोलेशन वार्ड में रखकर इनका ट्रीटमेंट शुरू किया जाएगा.

-कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.