वाराणसी: 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक रहे डोम राजा जगदीश चौधरी का मंगलवार सुबह वाराणसी के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में निधन हो गया. लंबे वक्त से वह पैर में घाव की वजह से अस्पताल में भर्ती थे और इंफेक्शन फैलने की वजह से उनके निधन की बात कही जा रही है. पीएम नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है.
पीएम ने लिखा वाराणसी के डोम राजा जगदीश चौधरी जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है. वे काशी की संस्कृति में रचे-बसे थे और वहां की सनातन परंपरा के संवाहक रहे. उन्होंने जीवनपर्यंत सामाजिक समरसता के लिए काम किया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को इस पीड़ा को सहने की शक्ति दे.
-
वाराणसी के डोम राजा जगदीश चौधरी जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है। वे काशी की संस्कृति में रचे-बसे थे और वहां की सनातन परंपरा के संवाहक रहे। उन्होंने जीवनपर्यंत सामाजिक समरसता के लिए काम किया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को इस पीड़ा को सहने की शक्ति दे।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">वाराणसी के डोम राजा जगदीश चौधरी जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है। वे काशी की संस्कृति में रचे-बसे थे और वहां की सनातन परंपरा के संवाहक रहे। उन्होंने जीवनपर्यंत सामाजिक समरसता के लिए काम किया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को इस पीड़ा को सहने की शक्ति दे।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 25, 2020वाराणसी के डोम राजा जगदीश चौधरी जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है। वे काशी की संस्कृति में रचे-बसे थे और वहां की सनातन परंपरा के संवाहक रहे। उन्होंने जीवनपर्यंत सामाजिक समरसता के लिए काम किया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को इस पीड़ा को सहने की शक्ति दे।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 25, 2020
सीएम ने कहा 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक रहे, आदरणीय डोम राजा जगदीश चौधरी जी का निधन दुखद है. उनको सादर नमन. आगे सीएम ने कहा कि डोम राजा केवल बनारस के लिहाज से ही नहीं बल्कि आध्यात्म के लिहाज से भी महत्वपूर्ण हैं.
बता दें कि वाराणसी में लगभग 500 से 600 लोगों का परिवार है जो काशी के मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को पूरा करता है. काशी में दो राजा कहे जाते हैं एक काशी नरेश और दूसरा डोमराज परिवार. 2019 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी के डोमराज परिवार के मुखिया जगदीश चौधरी को अपना प्रस्तावक बनाया था. जिसके बाद जगदीश चौधरी ने भी प्रधानमंत्री मोदी की इस उदार नीति का स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा था. वाराणसी के त्रिपुरा भैरवी इलाके में रहने वाले जगदीश चौधरी के निधन की खबर सुनने के बाद उनके घर लगातार लोगों के आने का सिलसिला जारी है.