वाराणसी: कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत धर्म नगरी वाराणसी में घर-घर प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा और रूस-यूक्रेन युद्ध पर मोदी जी को अन्य दलों से परामर्श लेने की सलाह दे दी.
गौरतलब है कि वाराणसी में कांग्रेस की मजबूती के लिए पार्टी के दिग्गज नेता जनसंपर्क कर रहे हैं. इसी क्रम में हरीश रावत दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. यहां सबसे पहले उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेका और कांग्रेस की जीत का आशीर्वाद मांगा.
यह भी पढ़ें : 37 साल से चुनाव लड़ रहा यह शख्स फिर चर्चा में, 5 बार राष्ट्रपति पद के लिए भी ठोक चुका है दावेदारी
इसके बाद शुक्रवार को शहर दक्षिणी में कांग्रेस प्रत्याशी मुदिता कपूर के लिए डोर-टू-डोर प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने बनारस के मतदाताओं के कांग्रेस को जीत दिलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जनता का मन बन चुका है. इस बार वो परिवर्तन चाहती है.
उत्तराखंड से बीजेपी को खदेड़ दिया गया है. अब पंजाब और यूपी से खदेड़ने की बारी है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने यूक्रेन और रूस के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा. कहा कि मोदी जी को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. अच्छा हो यदि इस पर सभी दलों से परामर्श लिया जाए.
उन्होंने यूक्रेन के राजदूत की अपील पर कहा कि हम सरकार के रुख को जानना चाहते है. वहीं, उन्होंने नागरिकों की सुरक्षित वापसी पर केंद्र सरकार की आलोचना की है. कहा कि इतने दिनों से हालात खराब हैं. पहले ही उन्हें पहल करनी चाहिए थी.