ETV Bharat / state

ज्ञानवापी मामला: अखिलेश यादव और ओवैसी प्रकरण में हुई सुनवाई, दोनों पक्षों के वकीलों ने की यह अपील - वाराणसी जिला कोर्ट

ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi Premises) में मिले कथित शिवलिंग को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश (SP Chief Akhilesh Yadav) यादव और एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी (AIMIM Chief Owaisi) की हेट स्पीच मामले में आज सुनवाई हुई. दोनों के वकीलों ने इस मामले में जवाब दाखिल किए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 3:28 PM IST

वाराणसी: ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में पिछले वर्ष हुए कमीशन की कार्यवाही के दौरान वजूखाने में मिले कथित शिवलिंग को फव्वारा कहे जाने के मामले में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ हेट स्पीच को लेकर सोमवार को सुनवाई हुई. पिछली सुनवाई में अखिलेश यादव की तरफ से उनके वकील अनुज यादव ने इस पूरे मामले को गलत बताते हुए इसे लोअर कोर्ट की तरफ से खारिज किए जाने को सही मानते हुए अपर कोर्ट में भी खारिज किए जाने के अपील की थी. वहीं, आज ओवैसी की तरफ से उनके वकील ने भी आपत्ति दाखिल करते हुए अपना जवाब दाखिल किया. इसमें यह मांग की गई है कि यह मामला चलने योग्य नहीं है. इसलिए, इसे खारिज कर दिया जाना चाहिए.

दरअसल, ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और एआईएमआईएम अध्यक्ष ओवैसी सहित उनके भाई और अंजुमन इंतजामियां कमेटी के पदाधिकारी सहित लगभग डेढ़ हजार लोगों पर हेट स्पीच मामले में 156 (3) के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी. इसे लोअर कोर्ट ने खारिज कर दिया था. बाद में इसे अपर जिला जज की अदालत में निगरानी के रूप में पुनः दाखिल किया गया, जिस पर सुनवाई की जा रही है.

इस मामले को दाखिल करने वाले सीनियर एडवोकेट हरिशंकर पांडेय ने बताया कि आज इस मामले में ओवैसी की तरफ से अपना जवाब दाखिल किया गया है. इसमें उनके वकील ने इस पूरे प्रकरण को फर्जी बताते हुए इसे खारिज करने की मांग की. वहीं, इसके पहले अखिलेश यादव के वकील ने भी इस मामले को खारिज करने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था और अपनी तरफ से जवाब दाखिल किया था. कोर्ट ने इस मामले में अब 29 नवंबर को सुनवाई के लिए अगली तारीख निर्धारित की है.

हरिशंकर पांडेय का कहना है कि ज्ञानवापी परिसर आराध्य देव शिव का है. शिवलिंग को लेकर एआईएमआईएम के अध्यक्ष ओवैसी और अखिलेश यादव सहित कुछ अन्य नेताओं ने गलत बयानबाजी करते हुए इसे फव्वारा बताया था, जिससे हिंदू भावनाएं आहत हुई हैं. इसलिए अखिलेश, ओवैसी सहित मस्जिद कमेटी के पदाधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए. सुनवाई के बाद इस मामले को निचली अदालत ने खारिज कर दिया है और अब इस मामले की सुनवाई अपर जिला जज की अदालत में चल रही है.

वाराणसी: ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में पिछले वर्ष हुए कमीशन की कार्यवाही के दौरान वजूखाने में मिले कथित शिवलिंग को फव्वारा कहे जाने के मामले में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ हेट स्पीच को लेकर सोमवार को सुनवाई हुई. पिछली सुनवाई में अखिलेश यादव की तरफ से उनके वकील अनुज यादव ने इस पूरे मामले को गलत बताते हुए इसे लोअर कोर्ट की तरफ से खारिज किए जाने को सही मानते हुए अपर कोर्ट में भी खारिज किए जाने के अपील की थी. वहीं, आज ओवैसी की तरफ से उनके वकील ने भी आपत्ति दाखिल करते हुए अपना जवाब दाखिल किया. इसमें यह मांग की गई है कि यह मामला चलने योग्य नहीं है. इसलिए, इसे खारिज कर दिया जाना चाहिए.

दरअसल, ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और एआईएमआईएम अध्यक्ष ओवैसी सहित उनके भाई और अंजुमन इंतजामियां कमेटी के पदाधिकारी सहित लगभग डेढ़ हजार लोगों पर हेट स्पीच मामले में 156 (3) के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी. इसे लोअर कोर्ट ने खारिज कर दिया था. बाद में इसे अपर जिला जज की अदालत में निगरानी के रूप में पुनः दाखिल किया गया, जिस पर सुनवाई की जा रही है.

इस मामले को दाखिल करने वाले सीनियर एडवोकेट हरिशंकर पांडेय ने बताया कि आज इस मामले में ओवैसी की तरफ से अपना जवाब दाखिल किया गया है. इसमें उनके वकील ने इस पूरे प्रकरण को फर्जी बताते हुए इसे खारिज करने की मांग की. वहीं, इसके पहले अखिलेश यादव के वकील ने भी इस मामले को खारिज करने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था और अपनी तरफ से जवाब दाखिल किया था. कोर्ट ने इस मामले में अब 29 नवंबर को सुनवाई के लिए अगली तारीख निर्धारित की है.

हरिशंकर पांडेय का कहना है कि ज्ञानवापी परिसर आराध्य देव शिव का है. शिवलिंग को लेकर एआईएमआईएम के अध्यक्ष ओवैसी और अखिलेश यादव सहित कुछ अन्य नेताओं ने गलत बयानबाजी करते हुए इसे फव्वारा बताया था, जिससे हिंदू भावनाएं आहत हुई हैं. इसलिए अखिलेश, ओवैसी सहित मस्जिद कमेटी के पदाधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए. सुनवाई के बाद इस मामले को निचली अदालत ने खारिज कर दिया है और अब इस मामले की सुनवाई अपर जिला जज की अदालत में चल रही है.

यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट दाखिल करने के लिए एएसआई टीम को मिला 10 दिन का अतिरिक्त समय, मुस्लिम पक्ष ने जताया विरोध

यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी परिसर में हनुमान जी समेत कई खंडित मूर्तियां, कलश, मंदिर की शिखरनुमा आकृति मिलीं, ASI ने लॉकर में रखवाए 250 साक्ष्य

यह भी पढ़ें: CM Yogi के शासन में महिला PCS अफसर को नहीं मिल रहा न्याय, नायब तहसीलदार की नहीं हो रही गिरफ्तारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.