वाराणसी: गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिज अरविंद कुमार स्पतनी शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर विधिवत दर्शन पूजन किया. बाबा विश्वनाथ धाम की खूबसूरती देखी. चीफ जस्टिज अरविंद कुमार को मंदिर की ओर से फल प्रसाद के रूप में भेंट किए गए. इशके बाद वे बाबा के दरबार से अन्नपूर्णा मंदिर गए, वहां मां भगवती की पूजा अर्चना की. महंत ने चीफ जस्टिज अरविंद कुमार को माता की चुनरी और मोमेंटो भेंट किया. इस दौरान अन्य न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे. चीफ जस्टिस कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे.
इस बारे में अन्नपूर्णा मंदिर की तरफ से बताया गया कि चीफ जस्टिस अरविंद कुमार शनिवार सुबह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. वहां पर उन्होंने गर्भगृह में विधिवत षोडशोपचार पूजन किया और उसके बाद विश्वनाथ धाम के अद्भुत स्वरूप को देखते हुए वहां पर तस्वीरें भी खिंचवाई. इसके बाद वे अन्नपूर्णा मंदिर गए. यहां मां भगवती की पूजा-अर्चना की और मंदिर के महंत शंकर पुरी से मुलाकात की. गुजरात हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने महंत शंकर पुरी से काफी देर तक चर्चा की.
इसके अतिरिक्त आज वाराणसी में न्यायिक कार्यों से जुड़े कई अन्य कार्यक्रम भी होने हैं. इसमें हाल ही में बार एसोसिएशन के चुनाव के बाद चुने गए पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम भी कचहरी परिसर में आयोजित किया गया है. इसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस अनिल कुमार शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंच रहे हैं. आज न्यायिक कार्यों से जुड़े कई कार्यक्रम वाराणसी में होने की वजह से कई न्यायिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू भी वाराणसी आ रहे हैं. केंद्रीय न्याय एवं विधि मंत्री किरण रिजिजू शाम को बजट कार्यक्रम को लेकर एक संगोष्ठी में हिस्सा लेंगे और उसके बाद पत्रकारों से बातचीत करेंगे.
यह भी पढ़ें: Ramcharitmanas Controversy पर कथावाचक आनंदमूर्ति गुरु मां बोलीं, दूसरे धर्म पर करते टिप्पणी तो काट दी जाती गर्दन