वाराणसी: जीआरपी पुलिस ने बीते रविवार को वाराणसी कैंट स्टेशन (Varanasi Cantt Station) पर नशीली दवा सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया. जीआरपी पुलिस ने प्लेटफार्म नम्बर 4 से फेंसिडिल की नशीली दवा सप्लाई करने वाले 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. यह गिरोह दवा लेकर वाराणसी से मालदा जा रहा था.
ड्रग्स अधिकारी नरेश मोहन के अनुसार, सूचना मिली कि वाराणसी जंक्शन के प्लेटफार्म नं. 4 पर लगभग 15-16 लोग पिट्ठू बैग में नशीली दवा फेंसिडिल लिए हुए हैं, जो पश्चिमी क्षोर पर खड़े हैं. इसकी सूचना जीआरपी इंस्पेक्टर कैंट को दी गई. जीआरपी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 16 लोगों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान पुलिस ने इनके पास से करीब 100 ग्राम वाली 3355 बोतले बरामद की हैं. इसकी कीमत 7 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: सावन पहला सोमवार: बाबा विश्वनाथ के दरबार में उमड़े भक्त, पहली बार गंगाद्वार से प्रवेश पाकर हुए निहाल
आरोपियों के नाम
- कय्यूम (38), मालदा- पं. बंगाल.
- शहिद अफरीदी (19), मालदा- पं. बंगाल.
- रहमतुल्ला (25), मालदा- पं. बंगाल.
- अब्दल (23), मालदा- पं. बंगाल.
- हसीमुद्दीन मोमीन (22), मालदा- पं. बंगाल.
- डालिम शेख (18), मालदा- पं. बंगाल.
- अब्दुल राजू (22), मालदा- पं. बंगाल.
- अनवर शेख (31), मालदा- पं. बंगाल.
- जाशु शेख (21), मालदा- पं. बंगाल.
- कौसर सेख (19), मालदा- पं. बंगाल.
- असादुल सेख (22), मालदा- पं. बंगाल.
- सकीब अली (22), मालदा- पं. बंगाल.
- अब्दुल मालिक (25), मालदा- पं. बंगाल.
- मो. शेख (16), मालदा- पं. बंगाल.
- आलमगीर हक (42), मालदा- पं. बंगाल.
- दिपाकर दास पुजिला (23), मालदा- पं. बंगाल.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप