ETV Bharat / state

वाराणसी: दूल्हा-दुल्हन ने पहनाई प्याज और लहसुन की जयमाला - प्याज और लहसुन से बनी जयमाला

यूपी के वाराणसी के नगवां क्षेत्र में दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को प्याज और लहसुन से बनी जयमाला पहनाई. नव दंपति ने प्याज की बढ़ी कीमत के खिलाफ विरोध दर्ज कराने का यह तरीका अपनाया. मेहमानों ने भी नए जोड़े को गिफ्ट में प्याज और लहसून ही भेंट किया.

etv bharat
दूल्हा-दुलहन ने पहनाई प्याज-लहसुन की वरमाला.
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 9:49 AM IST

वाराणसी: प्याज की आसमान छूती कीमतों को लेकर विपक्ष ने सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अपना रखा है. ऐसे में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक जोड़े ने शादी के दौरान प्याज और लहसुन की बनी वरमाला पहनाकर अनूठे अंदाज में विरोध दर्ज कराया.

दूल्हा-दुलहन ने पहनाई प्याज-लहसुन की वरमाला.


दूल्हा-दुलहन ने पहनाई प्याज-लहसुन की वरमाला

  • नगवां इलाके में शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन ने फूल के माले के बजाय प्याज-लहसून की माला एक-दूसरे को पहनाई.
  • लोगों ने गिफ्ट में भी उन्हें प्याज और लहसून ही भेंट किया.
  • वाराणसी में हुई इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे शहर में है.
  • दूल्हा-दुलहन ने प्याज सहित अन्य वस्तुओं की बढ़ी कीमत के खिलाफ एक संदेश देने के लिए यह तरीका अपनाया.

इसे भी पढ़ें:- वाराणसी में किसी भी स्मार्टफोन की खरीद पर मुफ्त मिल रहा प्याज

दुल्हा सुनील ने बताया कि प्याज आज बहुत खास हो गया है. हम गरीब लोग हैं. हमारे जीवन में प्याज को लेकर किसी प्रकार की लड़ाई न हो इसलिए आज हम लोगों ने एक-दूसरे को प्याज का वरमाला पहनाया.

आज हम लोगों ने वर-वधू को शादी में उपहार के तौर पर प्याज और लहसुन दिया. हमारा मानना है कि इसे लेकर नव दंपति के पारिवारिक जीवन में किसी प्रकार का कलह न हो.
-वरुण सिंह,सपा नेता

वाराणसी: प्याज की आसमान छूती कीमतों को लेकर विपक्ष ने सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अपना रखा है. ऐसे में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक जोड़े ने शादी के दौरान प्याज और लहसुन की बनी वरमाला पहनाकर अनूठे अंदाज में विरोध दर्ज कराया.

दूल्हा-दुलहन ने पहनाई प्याज-लहसुन की वरमाला.


दूल्हा-दुलहन ने पहनाई प्याज-लहसुन की वरमाला

  • नगवां इलाके में शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन ने फूल के माले के बजाय प्याज-लहसून की माला एक-दूसरे को पहनाई.
  • लोगों ने गिफ्ट में भी उन्हें प्याज और लहसून ही भेंट किया.
  • वाराणसी में हुई इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे शहर में है.
  • दूल्हा-दुलहन ने प्याज सहित अन्य वस्तुओं की बढ़ी कीमत के खिलाफ एक संदेश देने के लिए यह तरीका अपनाया.

इसे भी पढ़ें:- वाराणसी में किसी भी स्मार्टफोन की खरीद पर मुफ्त मिल रहा प्याज

दुल्हा सुनील ने बताया कि प्याज आज बहुत खास हो गया है. हम गरीब लोग हैं. हमारे जीवन में प्याज को लेकर किसी प्रकार की लड़ाई न हो इसलिए आज हम लोगों ने एक-दूसरे को प्याज का वरमाला पहनाया.

आज हम लोगों ने वर-वधू को शादी में उपहार के तौर पर प्याज और लहसुन दिया. हमारा मानना है कि इसे लेकर नव दंपति के पारिवारिक जीवन में किसी प्रकार का कलह न हो.
-वरुण सिंह,सपा नेता

Intro:विशेष स्टोरी।

बढ़ते प्याज की कीमतों के बीच अब शादी के सात वचनों के बीच ही नव विवाहित दम्पति प्याज और लहसुन को लेकर किचकिच न करने की कसमें भी खा रहे है.यही नही इसी के तहत आज पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नगवां इलाके में शादी के दौरान दूल्हा दुल्हन फूल के बने माले के बजाय प्याज और लहसून की माला पहनाकर एक दूसरे से प्याज और लहसून को लेकर जिंदगी भर लड़ाई न करने की कसम खाई।
Body:यही नही लोगो ने गिफ्ट में भी उन्हें प्याज और लहसून ही भेंट किया । वाराणसी में हुए इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे शहर में है। शादी के माध्यम से नव दंपति ने एक प्रकार का संदेश दिया कि आज प्याज और लहसुन की कीमत इतनी बढ़ गई है कि हर नई दंपत्ति के लिए यह बहुत ही आवश्यक है।Conclusion:सुनील ने बताया प्याज हमारे लिए आज बहुत खास हो गया है हम गरीब लोग हैं हम इस तरह प्याज को नहीं देखें हमारे जीवन में प्याज को लेकर किसी प्रकार की लड़ाई ना हो इसलिए आज हम लोगों ने एक दूसरे को प्याज का वरमाला पहनाया

बाईट:-- सुनील,दुल्हा


वरुण सिंह ने बताया आज हम लोग इसने वर वधू को शादी में उपहार के तौर में प्याज और लहसुन दिया। हमारा यह मानना है कि इसे लेकर इनके नव दपत्ति पारिवारिक जीवन में किसी प्रकार का कलर ना हो। कांदा को लेकर किसी प्रकार का बांदा ना हो।इसीलिए हम लोगों ने प्याज दिया और समाज को आइना दिखाना चाहते हैं। कि वर्तमान सरकार क्या कर रही है।क्योंकि पहले हम कहते थे कि व्यक्ति नून रोटी और प्याज खाकर जीवन व्यतीत कर लेगा।लेकिन आज प्याज खाने वाला आदमी बहुत ही बड़ा है। नॉर्मल व्यक्तित्व प्याज देख भी नहीं पा रहा है।

बाईट :-- वरुण सिंह,सपा नेता।

आशुतोष उपाध्याय
7007459303
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.