वाराणसी: प्याज की आसमान छूती कीमतों को लेकर विपक्ष ने सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अपना रखा है. ऐसे में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक जोड़े ने शादी के दौरान प्याज और लहसुन की बनी वरमाला पहनाकर अनूठे अंदाज में विरोध दर्ज कराया.
दूल्हा-दुलहन ने पहनाई प्याज-लहसुन की वरमाला
- नगवां इलाके में शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन ने फूल के माले के बजाय प्याज-लहसून की माला एक-दूसरे को पहनाई.
- लोगों ने गिफ्ट में भी उन्हें प्याज और लहसून ही भेंट किया.
- वाराणसी में हुई इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे शहर में है.
- दूल्हा-दुलहन ने प्याज सहित अन्य वस्तुओं की बढ़ी कीमत के खिलाफ एक संदेश देने के लिए यह तरीका अपनाया.
इसे भी पढ़ें:- वाराणसी में किसी भी स्मार्टफोन की खरीद पर मुफ्त मिल रहा प्याज
दुल्हा सुनील ने बताया कि प्याज आज बहुत खास हो गया है. हम गरीब लोग हैं. हमारे जीवन में प्याज को लेकर किसी प्रकार की लड़ाई न हो इसलिए आज हम लोगों ने एक-दूसरे को प्याज का वरमाला पहनाया.
आज हम लोगों ने वर-वधू को शादी में उपहार के तौर पर प्याज और लहसुन दिया. हमारा मानना है कि इसे लेकर नव दंपति के पारिवारिक जीवन में किसी प्रकार का कलह न हो.
-वरुण सिंह,सपा नेता