वाराणसी: आज सोशल मीडिया के युग में कौन किसको ग्रीटिंग देता है. ग्रीटिंग के बाद तो बहुत पुरानी लगती है और ओल्ड फैशन सा लगता है, लेकिन काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्राएं अपने मेहनत और कला के माध्यम से लोगों को ग्रीटिंग खरीदने पर मजबूर कर रही हैं. विभिन्न प्रकार की आकर्षित ग्रीटिंग और हर ग्रीटिंग एक-दूसरे से अलग है. प्रदर्शनी में 100 रुपये से लेकर 1,000 रुपये की कीमत तक की ग्रीटिंग छात्राओं ने बनाई है.
आकर्षक ग्रीटिंग प्रदर्शनी
अभी नए वर्ष में भले ही कुछ समय हो, लेकिन लोग अपनी तैयारियों में लग गए हैं. ऐसे ही बीएचयू विश्वनाथ मंदिर के पास छात्राओं ने एक बेहद आकर्षक ग्रीटिंग प्रदर्शनी लगाई है, जिसमें वह अपनी कला के प्रदर्शन के साथ ही अपनी पढ़ाई में खर्च होने वाले पैसे की भी भरपाई कर रही हैं. छात्राओं ने विभिन्न ग्रीटिंग इतनी खास बनाई है, जो बेहद आकर्षक हैं. आज के दौर में भी छात्राओं की ग्रीटिंग लेने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.
छात्राओं ने बनाई हैंडमेड ग्रीटिंग
बीएचयू की छात्रा कोमल बरनवाल ने बताया कि न्यू ईयर को देखते हुए हम लोगों ने यह ग्रीटिंग कार्ड्स प्रदर्शनी में लगाई है. यह कार्ड्स बहुत खास हैं, क्योंकि यह किसी मशीन द्वारा नहीं बल्कि हाथों द्वारा बनाई गई हैं. सबकी डिजाइन अलग-अलग है. इसलिए यह लोगों को अपनी ओर ज्यादा आकर्षित करती हैं.
कला प्रदर्शन का अच्छा प्लेटफार्म
कोमल ने बताया कि नए साल पर हर कोई अपनों को सबसे अलग गिफ्ट देना चाहता है. हमारी ग्रीटिंग सबसे अलग है. यह एक अच्छा प्लेटफार्म है. हमें अपनी कला को प्रदर्शित करने का भी यह एक अच्छा मौका है. इससे जो पैसा बचता है, वह हमारी पढ़ाई में काम आता है. 100 रुपये से लेकर हजार रुपये तक के ग्रीटिंग कार्ड्स हमारे पास हैं.