वाराणसी : त्योहारों के बाद कोविड की गाइड लाइन का पालन करते हुए वाराणसी के हरिश्चंद्र पीजी महाविद्यालय में स्नातक की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जो 23 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच होगी.
कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित करनी पड़ी थी काउंसलिंग प्रक्रिया
बता दें कि 9 से 18 नवंबर के बीच काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रस्तावित थी. परन्तु महाविद्यालय की प्राचार्या के कोरोना संक्रमित हो जाने के कारण कॉलेज को बंद कर दिया गया था. उसके बाद दीपावली व छठ महापर्व था, इसलिए कॉलेज प्रशासन ने 23 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच काउंसलिंग को संपन्न कराने का निर्देश जारी किया है.
23 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच चलेगी काउंसलिंग
इस बाबत प्रवेश समिति के संयोजक डॉ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बीएससी का कटऑफ घोषित कर दिया गया है. सारी सूची कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड भी कर दी गई है. बीए प्रथम वर्ष की काउंसलिंग 26, 27 व 28 नवंबर को होगी. इसके साथ ही अन्य विषयों के कटऑफ भी जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि मुख्य सूची, प्रथम प्रतीक्षा सूची और द्वितीय प्रतिक्षा सूची क्रम में ही प्रवेश लिया जाएगा.
इन दस्तावेजों को लाना होगा साथ
अभ्यार्थी को काउंसलिंग के समय अपने साथ प्रवेश पत्र, आवेदन फॉर्म की डाउनलोड दो प्रतियां, एंटी रैगिंग का शपथ पत्र लाना है. हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अंक और प्रमाण पत्र के अलावा चरित्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ इंटरनेट पर उपलब्ध डाउनलोड प्रति, तहसीलदार द्वारा जारी प्रमाण पत्र और दो रंगीन फोटो इत्यादि लाना होगा.