ETV Bharat / state

राज्यपाल की किसानों से अपील, झगड़े छोड़ कामकाज पर दें ध्यान

author img

By

Published : Mar 3, 2021, 5:51 PM IST

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वाराणसी में एक कार्यक्रम के दौरान मंच से किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में होने वाले छोटे-मोटे झगड़े बंद होने चाहिए. कहा, 'किसानी करिए, बेवजह के झगड़ों में मत पड़िए. इसी में आप सभी का हित है'.

वाराणसी में राज्यपाल की किसानों से अपील, प्रदर्शन छोड़ कामकाज पर दें ध्यान
वाराणसी में राज्यपाल की किसानों से अपील, प्रदर्शन छोड़ कामकाज पर दें ध्यान

वाराणसी : किसानों का आंदोलन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार किसान दिल्ली और यूपी बॉर्डर पर धरने पर बैठे हुए हैं. इसी बीच बुधवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वाराणसी में एक कार्यक्रम के दौरान किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में छोटे-मोटे झगड़े बंद होने चाहिए. कहा, 'किसानी करिए, बेवजह के झगड़ों में मत पड़िए. इसी में आप सभी का हित है'.

वाराणसी में राज्यपाल की किसानों से अपील, प्रदर्शन छोड़ कामकाज पर दें ध्यान
यह भी पढ़ें : सारनाथ के पुरातात्विक खंडहर परिसर में लाइट एंड साउंड शो का टिकट दर हुआ आधा

बेवजह की बातों में न पड़ें किसान
दरअसल, राज्यपाल बुधवार को वाराणसी में गीर गायों के वितरण समारोह में हिस्सा लेने शहंशाहपुर पहुंचीं थीं. इस दौरान मंच से किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात में राज्य व केंद्र सरकार ने मिलकर अच्छे प्रयास किए. किसानों को उनकी फसलों की अच्छी कीमत के साथ ही उपजाऊ भूमि पर अच्छी फसल पैदा करने का मौका मिला. कहा, 'यूपी में होने वाले छोटे-मोटे झगड़े बंद होने चाहिए. किसानों को किसानी पर ध्यान देना चाहिए. बेवजह की बातों में नहीं पड़ना चाहिए'. राज्यपाल ने महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए बड़े महिला सम्मेलन कराने के लिए भी कहा.

यह भी पढ़ें : यूपी में 18 IAS अधिकारियों के तबादले, 4 मंडलों में बनाए गए नए कमिश्नर

हर-हर महादेव के साथ हर-हर पार्वती का लगाएं नारा : राज्यपाल
राज्यपाल ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति बदलनी चाहिए क्योंकि आज देश में हर 59 सेकेंड में एक बच्चे की मौत होती है. यह बहुत ही चिंताजनक है. कहा कि महिलाओं की सोच बदलने की जरूरत है. ऐसे सम्मेलन हों जिनमें महिलाओं को पता चले कि देश और दुनिया में क्या हो रहा है. इसके अलावा उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने के बाद प्राइवेट कॉलेजों से 33 आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेकर 50-50 हजार रुपये की लागत से इनके विकास के निर्देश भी दिए. कहा कि प्राइवेट सेक्टर के कॉलेज प्रयास करेंगे तो आंगनबाड़ी केंद्रों का तेजी से विकास होगा. हर-हर महादेव के जयघोष को सुनकर उन्होंने कहा कि हर-हर पार्वती का नारा भी लगना चाहिए क्योंकि बिना पार्वती के शंकर अधूरे हैं.

वाराणसी : किसानों का आंदोलन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार किसान दिल्ली और यूपी बॉर्डर पर धरने पर बैठे हुए हैं. इसी बीच बुधवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वाराणसी में एक कार्यक्रम के दौरान किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में छोटे-मोटे झगड़े बंद होने चाहिए. कहा, 'किसानी करिए, बेवजह के झगड़ों में मत पड़िए. इसी में आप सभी का हित है'.

वाराणसी में राज्यपाल की किसानों से अपील, प्रदर्शन छोड़ कामकाज पर दें ध्यान
यह भी पढ़ें : सारनाथ के पुरातात्विक खंडहर परिसर में लाइट एंड साउंड शो का टिकट दर हुआ आधा

बेवजह की बातों में न पड़ें किसान
दरअसल, राज्यपाल बुधवार को वाराणसी में गीर गायों के वितरण समारोह में हिस्सा लेने शहंशाहपुर पहुंचीं थीं. इस दौरान मंच से किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात में राज्य व केंद्र सरकार ने मिलकर अच्छे प्रयास किए. किसानों को उनकी फसलों की अच्छी कीमत के साथ ही उपजाऊ भूमि पर अच्छी फसल पैदा करने का मौका मिला. कहा, 'यूपी में होने वाले छोटे-मोटे झगड़े बंद होने चाहिए. किसानों को किसानी पर ध्यान देना चाहिए. बेवजह की बातों में नहीं पड़ना चाहिए'. राज्यपाल ने महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए बड़े महिला सम्मेलन कराने के लिए भी कहा.

यह भी पढ़ें : यूपी में 18 IAS अधिकारियों के तबादले, 4 मंडलों में बनाए गए नए कमिश्नर

हर-हर महादेव के साथ हर-हर पार्वती का लगाएं नारा : राज्यपाल
राज्यपाल ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति बदलनी चाहिए क्योंकि आज देश में हर 59 सेकेंड में एक बच्चे की मौत होती है. यह बहुत ही चिंताजनक है. कहा कि महिलाओं की सोच बदलने की जरूरत है. ऐसे सम्मेलन हों जिनमें महिलाओं को पता चले कि देश और दुनिया में क्या हो रहा है. इसके अलावा उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने के बाद प्राइवेट कॉलेजों से 33 आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेकर 50-50 हजार रुपये की लागत से इनके विकास के निर्देश भी दिए. कहा कि प्राइवेट सेक्टर के कॉलेज प्रयास करेंगे तो आंगनबाड़ी केंद्रों का तेजी से विकास होगा. हर-हर महादेव के जयघोष को सुनकर उन्होंने कहा कि हर-हर पार्वती का नारा भी लगना चाहिए क्योंकि बिना पार्वती के शंकर अधूरे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.