ETV Bharat / state

वाराणसी : कोविड ड्यूटी में लगेंगी सरकारी विभागों की गाड़ियां - वाराणसी समाचार

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, उससे निपटने के लिए छह सरकारी विभागों की गाड़ियों को सीएमओ ऑफिस से अटैच कर दिया गया है. वाराणसी कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी.

varanasi news
कमिश्नर दीपक अग्रवाल
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 9:20 PM IST

वाराणसी: पूरे प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में जिस तरीके से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, इससे प्रशासनिक और स्वास्थ्य महकमा चिंतित है. सभी अधिकारी हरसंभव व्यवस्था जुटाने के साथ यह कोशिश कर रहे है कि किसी भी तरीके से इस बीमारी पर नियंत्रण लगाया जा सके, जिससे सभी लोग सुरक्षित रह सकें. इसी क्रम में वाराणसी कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने सरकारी विभाग की छह गाड़ियों को सीएमओ ऑफिस से संबद्ध करने का आदेश दिया है. अब ये गाड़ियां कोरोना ड्यूटी में प्रयोग में लाई जाएंगी.

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने चिकित्सा व्यवस्था के प्रयोगार्थ संयुक्त निदेशक कृषि, अधीक्षण अभियंता सिंचाई कार्य मंडल, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या, अपर निदेशक पशुपालन, उप निदेशक मत्स्य और उपनिदेशक पंचायत सहित 6 विभागों के विभागीय वाहन ड्राइवर एवं ईंधन के साथ अग्रिम आदेशों तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी से संबंध कर दिए हैं.

कमिश्नर ने दिए आदेश
कमिश्नर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि वे अपने विभागीय वाहन को ड्राइवर एवं ईंधन के साथ 20 जुलाई सोमवार को प्रातः 10 बजे तक अनिवार्य रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वय आशीष सिंह को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी कोविड-19 के समस्त प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए कार्य संपादित कराएंगे. कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि इस कार्य में कोई शिथिलता न बरती जाए और वाहन न उपलब्ध कराने पर संबंधितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वाराणसी: पूरे प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में जिस तरीके से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, इससे प्रशासनिक और स्वास्थ्य महकमा चिंतित है. सभी अधिकारी हरसंभव व्यवस्था जुटाने के साथ यह कोशिश कर रहे है कि किसी भी तरीके से इस बीमारी पर नियंत्रण लगाया जा सके, जिससे सभी लोग सुरक्षित रह सकें. इसी क्रम में वाराणसी कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने सरकारी विभाग की छह गाड़ियों को सीएमओ ऑफिस से संबद्ध करने का आदेश दिया है. अब ये गाड़ियां कोरोना ड्यूटी में प्रयोग में लाई जाएंगी.

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने चिकित्सा व्यवस्था के प्रयोगार्थ संयुक्त निदेशक कृषि, अधीक्षण अभियंता सिंचाई कार्य मंडल, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या, अपर निदेशक पशुपालन, उप निदेशक मत्स्य और उपनिदेशक पंचायत सहित 6 विभागों के विभागीय वाहन ड्राइवर एवं ईंधन के साथ अग्रिम आदेशों तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी से संबंध कर दिए हैं.

कमिश्नर ने दिए आदेश
कमिश्नर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि वे अपने विभागीय वाहन को ड्राइवर एवं ईंधन के साथ 20 जुलाई सोमवार को प्रातः 10 बजे तक अनिवार्य रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वय आशीष सिंह को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी कोविड-19 के समस्त प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए कार्य संपादित कराएंगे. कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि इस कार्य में कोई शिथिलता न बरती जाए और वाहन न उपलब्ध कराने पर संबंधितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.