ETV Bharat / state

पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर काशी में मनाया जाएगा सुशासन दिवस

author img

By

Published : Dec 24, 2020, 7:26 AM IST

25 दिसंबर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर वाराणसी के सभी विकास खंड मुख्यालयों एवं मंडी परिषद में सुशासन दिवस मनाया जाएगा. सुशासन दिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस भी आयोजित  होगा.

varanasi news
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी.

वाराणसी: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को वाराणसी के सभी विकास खंड मुख्यालयों एवं मंडी परिषद में सुशासन दिवस मनाया जाएगा. सभी विकास खंड स्तर पर 25 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से कृषि मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने विकास खंड वार नोडल, संयोजक एवं पर्यवेक्षणीय अधिकारी नामित किए हैं.

विकास खंड मुख्यालयों पर आयोजित होगा सुशासन दिवस
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि सुशासन दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम काशी विद्यापीठ, विकास खंड के जगतपुर इंटर कॉलेज रोहनिया मैदान पर आयोजित है. इसके अलावा आराजी लाइन विकास खंड क्षेत्र में होने वाला सुशासन दिवस कृषि विज्ञान केंद्र कल्लीपुर, सेवापुरी विकासखंड में होने वाला कार्यक्रम विकास खंड परिसर, बड़ागांव विकास खंड क्षेत्र में होने वाला कार्यक्रम नॉर्मल स्कूल बड़ागांव में होगा. इसके अलावा विकास खंड पिंडरा, हरहुआ, चिरईगांव एवं चोलापुर विकास खंड क्षेत्र में होने वाला सुशासन दिवस कार्यक्रम विकास खंड परिसर में ही आयोजित किया गया है. डीएम ने बताया कि कार्यक्रम में कृषि, उद्यान, पशुपालन, गन्ना, मत्स्य और दुग्ध समिति आदि से संबंधित लगभग 500 कृषकों से अधिक लोग प्रतिभाग करेंगे.

सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली गोष्टी में पूर्वाहन 10:30 बजे से 11:45 तक केंद्र एवं प्रदेश सरकार की किसानों के लिए क्रियान्वित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं एवं सरकार की उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी जाएगी. उसके बाद दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृषकों को ऑनलाइन संबोधित करेंगे, जिसका लाइव प्रसारण गोष्ठी में आए कृषकों को देखने और सुनने के लिए एलईडी एवं एलईडी टीवी स्क्रीन लगाया जाएंगे.

सुशासन दिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस भी होगा आयोजित
सुशासन दिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस का भी आयोजन किया गया है, जिसमें समस्त बैंक शाखाएं अपने क्षेत्र में एक या इससे अधिक स्थानों पर किसान सम्मान दिवस आयोजित करेंगी. कार्यक्रम में 200 से अधिक कृषकों को आमंत्रित कर उन्हें सहकारिता विभाग से संबंधित उपलब्धियों यथा-ऋण वितरण में वृद्धि, आरटीजीएस, नेफ्ट, पीएफएमएस, सेल्फ डेटा सेंटर, गन्ना कृषको को अधिक ऋण दिए जाने आदि पर चर्चा की जाएगी. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि कार्यक्रम स्थल पर कोरोनाकाल को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराया जाए.

वाराणसी: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को वाराणसी के सभी विकास खंड मुख्यालयों एवं मंडी परिषद में सुशासन दिवस मनाया जाएगा. सभी विकास खंड स्तर पर 25 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से कृषि मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने विकास खंड वार नोडल, संयोजक एवं पर्यवेक्षणीय अधिकारी नामित किए हैं.

विकास खंड मुख्यालयों पर आयोजित होगा सुशासन दिवस
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि सुशासन दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम काशी विद्यापीठ, विकास खंड के जगतपुर इंटर कॉलेज रोहनिया मैदान पर आयोजित है. इसके अलावा आराजी लाइन विकास खंड क्षेत्र में होने वाला सुशासन दिवस कृषि विज्ञान केंद्र कल्लीपुर, सेवापुरी विकासखंड में होने वाला कार्यक्रम विकास खंड परिसर, बड़ागांव विकास खंड क्षेत्र में होने वाला कार्यक्रम नॉर्मल स्कूल बड़ागांव में होगा. इसके अलावा विकास खंड पिंडरा, हरहुआ, चिरईगांव एवं चोलापुर विकास खंड क्षेत्र में होने वाला सुशासन दिवस कार्यक्रम विकास खंड परिसर में ही आयोजित किया गया है. डीएम ने बताया कि कार्यक्रम में कृषि, उद्यान, पशुपालन, गन्ना, मत्स्य और दुग्ध समिति आदि से संबंधित लगभग 500 कृषकों से अधिक लोग प्रतिभाग करेंगे.

सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली गोष्टी में पूर्वाहन 10:30 बजे से 11:45 तक केंद्र एवं प्रदेश सरकार की किसानों के लिए क्रियान्वित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं एवं सरकार की उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी जाएगी. उसके बाद दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृषकों को ऑनलाइन संबोधित करेंगे, जिसका लाइव प्रसारण गोष्ठी में आए कृषकों को देखने और सुनने के लिए एलईडी एवं एलईडी टीवी स्क्रीन लगाया जाएंगे.

सुशासन दिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस भी होगा आयोजित
सुशासन दिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस का भी आयोजन किया गया है, जिसमें समस्त बैंक शाखाएं अपने क्षेत्र में एक या इससे अधिक स्थानों पर किसान सम्मान दिवस आयोजित करेंगी. कार्यक्रम में 200 से अधिक कृषकों को आमंत्रित कर उन्हें सहकारिता विभाग से संबंधित उपलब्धियों यथा-ऋण वितरण में वृद्धि, आरटीजीएस, नेफ्ट, पीएफएमएस, सेल्फ डेटा सेंटर, गन्ना कृषको को अधिक ऋण दिए जाने आदि पर चर्चा की जाएगी. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि कार्यक्रम स्थल पर कोरोनाकाल को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.