वाराणसी: धर्म की नगरी काशी में स्वर्ण शताब्दी वैदिक धर्म महासम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का आयोजन महर्षि दयानंद के काशी शास्त्रार्थ के 150वें वर्ष पूरे होने पर किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत समेत सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद भी शामिल हुए.
पढ़ें: ऑल इण्डिया मुशायरा और कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन
स्वर्ण शताब्दी वैदिक धर्म महासम्मेलन का आयोजन
वाराणसी के रामनाथ चौधरी शोध संस्थान में स्वर्ण शताब्दी वैदिक धर्म महासम्मेलन का आयोजन किया गया. तीन दिवसीय चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाएंगे, जिसमें शुक्रवार को प्रवचन, भजन और विद्वानजनों द्वारा व्याख्यान का कार्यक्रम हुआ. वहीं 13 अक्टूबर को शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो विभिन्न स्थानों से होते हुए जिले के दुर्गाकुंड स्थित आनंद पार्क में समाप्त होगी. यहां पर आज से डेढ़ सौ वर्ष पूर्व स्वामी दयानंद ने काशी के विद्वानों के साथ शास्त्रार्थ किया था. इस आयोजन में देश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में आए आर्य समाज के लोग महान समाज सुधारक के वैदिक धर्म महासम्मेलन में शामिल हुए.
गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि आज के आधुनिक युग में हमें प्राकृतिक खेती से जुड़ना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा प्रकृति के साथ रहना चाहिए.
कार्यक्रम संयोजक के सदस्य विनय आर्य ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि आर्य समाज की ज्योति आज पूरी दुनिया में फैली है. आज उसी शास्त्रार्थ के 150 वर्ष पूरे होने के बाद एक भव्य आयोजन किया गया है. वहीं एमडीएच के संस्थापक महाशय धर्मपाल, जो कि आर्य समाज के संरक्षक हैं. वह भी इस कार्यक्रम में स्वगत अध्यक्ष की भूमिका में मौजूद रहे.