ETV Bharat / state

बाबतपुर एयरपोर्ट से 69 लाख का सोना बरामद, एक गिरफ्तार - assistant commissioner of Customs department pawan kumar singh

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जांच के दौरान 69 लाख रुपये से अधिक कीमत का सोना बरामद हुआ है. मामले में एक युवक को गिरफ्तार भी किया गया है.

पकड़ा गया सोना.
पकड़ा गया सोना.
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 7:04 AM IST

वाराणसी: बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जांच के दौरान कस्टम की टीम ने 69 लाख से अधिक का सोना बरामद किया. एयरपोर्ट पर डीप फ्रायर के हॉट प्लेट में सोना छिपाकर एक युवक पहुंचा. चोरी कर लाए गए सोने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

कटर मशीन से काट कर निकाला गया सोना
कस्टम विभाग की टीम ने सोने को निकालने के लिए इलेक्ट्रिक कटर का सहारा लिया. वहीं एक अन्य युवक के लगेज से 11 लाख कीमत का सोना ग्राइंडर मशीन के इंडक्शन क्वॉयल में बहुत सफाई से छिपाया गया था. सोना कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

यात्रियों की जांच के समय पकड़ा गया विदेशी सोना
कस्टम विभाग के सहायक आयुक्त पवन कुमार सिंह और अधीक्षक रजत तिवारी के अनुसार यात्रियों की जांच की जा रही थी. इंस्पेक्टर संदीप सिंह ने बिहार के सिवान निवासी शिवम कुमार शाह के बैग की जांच की, तो डीप फ्रायर के हॉट प्लेट के वजन में कुछ अंतर समझ में आया और बनावट भी कुछ अलग थी. इसकी बारीकी से जांच की गई तो हॉट प्लेट के नीचे का हिस्सा पूरा सोने से बना था. सोने को बाहर निकालने के लिए इलेक्ट्रिक कटर का सहारा लेना पड़ा. सोने को आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. आरोपी शिवम शाह से पूछताछ में कई जानकारियां मिली.

बरामद सोने का वजन 1164.450 ग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत 58.80 लाख रुपये बताई जा रही है. एक अन्य यात्री के बैग की जांच की गई तो 232.620 ग्राम विदेशी सोना ग्राइंडर मशीन के इंडक्शन क्वायल में छिपाया गया था. बरामद सोने की कीमत 11 लाख 74 हजार रुपये बताई जा रही है.

कस्टम विभाग के अधिकारी ने बताया कि सोना छिपाने के ढंग से यह स्पष्ट है कि यह काम किसी शातिर का है. यह सोना फैक्ट्री में सामान के उत्पादन के समय ही उसमें फिक्स कर दिया जाता है.

वाराणसी: बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जांच के दौरान कस्टम की टीम ने 69 लाख से अधिक का सोना बरामद किया. एयरपोर्ट पर डीप फ्रायर के हॉट प्लेट में सोना छिपाकर एक युवक पहुंचा. चोरी कर लाए गए सोने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

कटर मशीन से काट कर निकाला गया सोना
कस्टम विभाग की टीम ने सोने को निकालने के लिए इलेक्ट्रिक कटर का सहारा लिया. वहीं एक अन्य युवक के लगेज से 11 लाख कीमत का सोना ग्राइंडर मशीन के इंडक्शन क्वॉयल में बहुत सफाई से छिपाया गया था. सोना कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

यात्रियों की जांच के समय पकड़ा गया विदेशी सोना
कस्टम विभाग के सहायक आयुक्त पवन कुमार सिंह और अधीक्षक रजत तिवारी के अनुसार यात्रियों की जांच की जा रही थी. इंस्पेक्टर संदीप सिंह ने बिहार के सिवान निवासी शिवम कुमार शाह के बैग की जांच की, तो डीप फ्रायर के हॉट प्लेट के वजन में कुछ अंतर समझ में आया और बनावट भी कुछ अलग थी. इसकी बारीकी से जांच की गई तो हॉट प्लेट के नीचे का हिस्सा पूरा सोने से बना था. सोने को बाहर निकालने के लिए इलेक्ट्रिक कटर का सहारा लेना पड़ा. सोने को आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. आरोपी शिवम शाह से पूछताछ में कई जानकारियां मिली.

बरामद सोने का वजन 1164.450 ग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत 58.80 लाख रुपये बताई जा रही है. एक अन्य यात्री के बैग की जांच की गई तो 232.620 ग्राम विदेशी सोना ग्राइंडर मशीन के इंडक्शन क्वायल में छिपाया गया था. बरामद सोने की कीमत 11 लाख 74 हजार रुपये बताई जा रही है.

कस्टम विभाग के अधिकारी ने बताया कि सोना छिपाने के ढंग से यह स्पष्ट है कि यह काम किसी शातिर का है. यह सोना फैक्ट्री में सामान के उत्पादन के समय ही उसमें फिक्स कर दिया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.