वाराणसी: जिले के सांसद और देश के पीएम नरेंद्र मोदी जितना ध्यान अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों का रखते हैं. काशी की जनता भी अपने सांसद का उतना ही ध्यान रखती है. अक्षय तृतीया के दिन काशी की जनता द्वारा नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनाने का संकल्प लिया गया था. जिसके पूरा होने पर काशी की जनता अब सवा किलो का स्वर्ण मुकुट श्री संकट मोचन हनुमान जी महाराज को चढ़ाने जा रही है.
- 29 जुलाई को नई दिल्ली प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय में पीएम को स्वर्ण मुकुट को स्पर्श कराया गया.
- 16 सितंबर को केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र पांडेय की उपस्थिति में स्वर्ण मुकुट संकटमोचन हनुमान जी को चढ़ाया जाएगा.
- संकटमोचन को चढ़ाया जाने वाला मुकुट पूर्ण स्वर्ण का है.
- स्वर्ण मुकुट की कीमत करीब 55 लाख रुपये बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी: भाजपा 'सेवा सप्ताह' रूप में मनाएगी PM मोदी का जन्मदिन
7 मई 2019 को मेरे मन में अक्षय तृतीया के शुभ दिन यह विचार आया कि अगर हमारे सांसद और देश के प्रधानमंत्री पुनः पूर्ण बहुमत की सरकार आती है तो संकट मोचन मंदिर में काशी की जनता की तरफ से एक स्वर्ण मुकुट चढ़ाया जाएगा. शुभ अवसर पर लिया गया हमारा यह संकल्प पूर्ण हुआ. 16 सितंबर को हम लोग सवा किलो का स्वर्ण मुकुट श्री संकटमोचन बाबा को चढ़ाएंगे. हमारे साथ प्रधानमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय मौजूद रहेंगे.
-डॉ. अरविंद सिंह, संयोजक