ETV Bharat / state

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने उदयनिधि स्टालिन के बयान पर जतायी नाराजगी, वन नेशन वन इलेक्शन का किया समर्थन - इंडिया गठबंधन की बैठक

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत वाराणसी में दर्शन-पूजन करने पहुंचे. प्रमोद सांवत ने उदयनिधि स्टालिन के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ अपनी वोट बैंक को बचाने के ऐसा किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 5:32 PM IST

वाराणसी में मीडिया से बातचीत करते गोवा के सीएम प्रमोद सावंत.

वाराणसी: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सोमवार को निजी दौरे पर वाराणसी पहुंचे. सर्किट हाउस में बाद कुछ देर विश्राम करके प्रमोद शावंत काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ का विधिवत पूजन किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए गोवा के मुख्यमंत्री ने वन नेशन वन इलेक्शन का स्वागत किया. वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे और तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान पर नाराजगी जताई.

etv bhrat
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने वाराणसी में किया दर्शन-पूजन.

प्रमोद सावंत ने कहा कि 'वन नेशन वन इलेक्शन का जो नोटिफिकेशन निकाला है, कमेटी स्थापित की गई है, मैं उसका बहुत-बहुत स्वागत करता हूं. वन नेशन वन इलेक्शन के कारण ही मुझे लगता है कि सब कुछ समय से होगा. इस फैसले से समय और पैसे दोनों की बचत होगी. राष्ट्र का जो प्रोग्रेस हो रहा है. वह बार-बार इलेक्शन होने के कारण बाधित होता रहता है. हर साल इलेक्शन चलते रहता है. इसलिए वन नेशन वन इलेक्शन का मैं स्वागत करता हूं और जल्दी से जल्द इस पर निर्णय लिया जाना चाहिए'.

वाराणसी निजी दौरे पर पहुंचे गोवा के मुख्यमंत्री.
वाराणसी निजी दौरे पर पहुंचे गोवा के मुख्यमंत्री.

इसे भी पढ़े-जगतगुरु परमहंस आचार्य का ऐलान, उदयनिधि स्टालिन का सिर काटने पर देंगे 10 करोड़ रुपये

वहीं, उदयनिधि स्टालिन के सनातन वाले बयान पर प्रमोद सांवत ने कहा कि 'उन्होंने जो विवादित बयान दिया है, मैं उनका विरोध करता हूं. हर वक्त वह इसी तरह से सनातन हिंदू धर्म पर बात करते रहते हैं. अपने वोट बैंक को सेव करने के लिए वह ऐसे बयान देते हैं. इसलिए हर हिंदू इसका विरोधा करेगा. स्टालिन तमिलनाडु के सीएम के बेटे हैं. उन्हें बयान देने से पहले सोचना चाहिए. लेकिन, उन्होंने मुंबई में हुई इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद अपने वोटर्स को साधने के लिए उन्होंने यह बयान दिया है'.

यह भी पढ़े-सपा सांसद बर्क बोले- देश के मौजूदा हालात बनेंगे बीजेपी की हार का सबब

वाराणसी में मीडिया से बातचीत करते गोवा के सीएम प्रमोद सावंत.

वाराणसी: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सोमवार को निजी दौरे पर वाराणसी पहुंचे. सर्किट हाउस में बाद कुछ देर विश्राम करके प्रमोद शावंत काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ का विधिवत पूजन किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए गोवा के मुख्यमंत्री ने वन नेशन वन इलेक्शन का स्वागत किया. वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे और तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान पर नाराजगी जताई.

etv bhrat
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने वाराणसी में किया दर्शन-पूजन.

प्रमोद सावंत ने कहा कि 'वन नेशन वन इलेक्शन का जो नोटिफिकेशन निकाला है, कमेटी स्थापित की गई है, मैं उसका बहुत-बहुत स्वागत करता हूं. वन नेशन वन इलेक्शन के कारण ही मुझे लगता है कि सब कुछ समय से होगा. इस फैसले से समय और पैसे दोनों की बचत होगी. राष्ट्र का जो प्रोग्रेस हो रहा है. वह बार-बार इलेक्शन होने के कारण बाधित होता रहता है. हर साल इलेक्शन चलते रहता है. इसलिए वन नेशन वन इलेक्शन का मैं स्वागत करता हूं और जल्दी से जल्द इस पर निर्णय लिया जाना चाहिए'.

वाराणसी निजी दौरे पर पहुंचे गोवा के मुख्यमंत्री.
वाराणसी निजी दौरे पर पहुंचे गोवा के मुख्यमंत्री.

इसे भी पढ़े-जगतगुरु परमहंस आचार्य का ऐलान, उदयनिधि स्टालिन का सिर काटने पर देंगे 10 करोड़ रुपये

वहीं, उदयनिधि स्टालिन के सनातन वाले बयान पर प्रमोद सांवत ने कहा कि 'उन्होंने जो विवादित बयान दिया है, मैं उनका विरोध करता हूं. हर वक्त वह इसी तरह से सनातन हिंदू धर्म पर बात करते रहते हैं. अपने वोट बैंक को सेव करने के लिए वह ऐसे बयान देते हैं. इसलिए हर हिंदू इसका विरोधा करेगा. स्टालिन तमिलनाडु के सीएम के बेटे हैं. उन्हें बयान देने से पहले सोचना चाहिए. लेकिन, उन्होंने मुंबई में हुई इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद अपने वोटर्स को साधने के लिए उन्होंने यह बयान दिया है'.

यह भी पढ़े-सपा सांसद बर्क बोले- देश के मौजूदा हालात बनेंगे बीजेपी की हार का सबब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.