वाराणसी: जिले के डीएलडब्ल्यू यानी डीरेका के जीएम ऑफिस में भीषण आग लग गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी विभाग में कंप्यूटर पूरी तरह जलकर खाक हो गए. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने नुकसान का जायजा लिया लेकिन वे नुकसान का आंकड़ा बताने से इनकार करते रहे.
आलाधिकारियों ने बताया कि देर रात से ही कार्यालय में आग लगी है. ऐसा प्रतीत होता है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की घटना हुई है. रात भर में आग ने पूरे तल को घेर लिया. कड़े प्रयास के बाद ही आग पर काबू पाया गया. फिलहाल नुकसान की बात करने पर आलाधिकारियों का कहना है कि अभी नुकसान की कोई भी बात नहीं की जा सकती, क्योंकि यह जांच का विषय है. डीरेका के नुकसान को बताना अभी संभव नहीं है.
वहीं मौके पर पहुंचकर आलाधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया. आग बिल्डिंग के ऊपरी तल में भी लगी है और ऊपरी तल में केवल फाइलें और कंप्यूटर से काम किया जाता था. अग्निशमन और डीरेका के अग्निशमन दल की काफी कोशिश के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका.