वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़ा हो गया है. स्नातक की पढ़ाई करने वाली छात्रा ने अभद्र टिप्पणी और छेड़खानी के मामले में लंका थाने में तहरीर दी है. छात्रा का यह भी आरोप है कि छेड़खानी का विरोध करने पर उसके दोस्त को भी मनचलों ने पीटा है.
छात्रा ने लिखित तहरीर में बताया है कि वह मूल रूप से बलिया की रहने वाली है. 21 अगस्त को अपने दोस्त अमन के साथ कप्यूटर सेंटर से लाइब्रेरी की तरफ जा रही थी. उसी समय 20-25 बाइकों पर सवार करीब 60 लड़के वहां से गुजर रहे थे. बुलेट पर सवार हर्ष यादव अश्लील हरकत करने लगा. तभी छेड़खानी का विरोध करने पर रंजीत, आनंद और एक अन्य लड़के ने उसके दोस्त अमन के साथ मारपीट की.
लड़की के दोस्त अमन ने अपने दोस्त उमेश को फोन किया. उसने इस घटना की जानकारी प्रॉक्टोरियल बोर्ड से की. प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने सभी को सुरक्षित वहां से हटा दिया. इसके बाद लड़की ने घटना की शिकायत प्रॉक्टोरियल बोर्ड समेत लंका थाने में लिखित रूप से की है.
यह भी पढ़ें- युवक ने की छेड़खानी तो महिला ने कर दी लात-जूतों से धुनाई, देखें VIDEO
मामले में लंका थाना प्रभारी बृजेश कुमार सिंह ने बताया छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. छात्रा का बयान दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है. दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर बलात्कार, पुलिस ने राजीनामा लिखवाकर आरोपी को छोड़ा