ETV Bharat / state

गंगधार से विश्वनाथ दरबार तक हुआ शिवार्चन, काशी के कंकड़-कंकड़ में शंकर का एहसास कराती निकली यात्रा - etv bharat up news

काशी के पुराधिपति बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ दरबार भव्य कॉरिडोर लोकार्पण को तैयार. नमामि गंगे के सदस्यों ने दशाश्वमेध घाट स्थित माता शीतला मंदिर से विश्वनाथ मंदिर तक शिवार्चन यात्रा निकाली.

नमामि गंगे की निकली यात्रा
नमामि गंगे की निकली यात्रा
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 10:25 PM IST

वाराणसी: त्रैलोक्य न्यारी काशी के पुराधिपति बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ का दरबार भव्य कॉरिडोर के रूप में अपने लोकार्पण को तैयार है. कॉरिडोर के लोकार्पण से पूर्व संपूर्ण काशी में उत्सव सा माहौल है. इसी परिप्रेक्ष्य में 'दिव्य काशी-भव्य काशी' आयोजन अंतर्गत नमामि गंगे के सदस्यों ने दशाश्वमेध घाट स्थित माता शीतला मंदिर से विश्वनाथ मंदिर तक शिवार्चन यात्रा निकाली.

वहीं, नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ल की अगुआई में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भी भाग लिया. नमामि गंगे के सदस्य भगवान शिव शंकर के प्रतिरूप संग ढोलक, झाज-मजीरों के ताल पर ॐ नमः शिवाय और हर-हर महादेव का मार्ग पर्यंत कीर्तन और जयघोष करते चल रहे थे.

इसे भी पढ़ेः विश्वनाथ धाम ने पर्यटन को दिया नया नाम, काशी रिलिजियस टूरिज्म के जरिये भरेगा उड़ान

डमरुओं की गड़गड़ाहट के बीच माथे पर भष्म की त्रिपुंड लगाए, ॐ अंकित भगवा ध्वज, बटुकों के शंखनाद और दिव्य काशी-भव्य काशी लिखी हुईं तख्तियां थामे हर कोई कीर्तन गाते हुए चल रहा था.

वहीं, विश्वनाथ दरबार के नए कलेवर के स्वागत में शिवभक्तों के खासा उत्साह से काशी के कंकड़-कंकड़ में शंकर होने का सुखद एहसास हर किसी ने किया. दशाश्वमेध घाट से विश्वनाथ मंदिर तक पुरुष, महिला बुजुर्ग, युवा और बच्चे भी हर हर महादेव वह ॐ नमः शिवाय का गगनभेदी उद्घोष लगाते रहे.

वहीं, नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण काशी के लिए अभूतपूर्व आयोजन है. महारानी अहिल्याबाई होल्कर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिया गया.

संकल्प अब साकार होने को है. यह लोकार्पण काशी का है. काशीवासियों को पूरे मनोयोग से इस आयोजन से जोड़ने के लिए हमने यह शिवार्चन यात्रा निकाली है. यात्रा में लाट भैरव डमरू दल के सदस्य डमरू बजाते हुए साथ साथ चल रहे थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: त्रैलोक्य न्यारी काशी के पुराधिपति बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ का दरबार भव्य कॉरिडोर के रूप में अपने लोकार्पण को तैयार है. कॉरिडोर के लोकार्पण से पूर्व संपूर्ण काशी में उत्सव सा माहौल है. इसी परिप्रेक्ष्य में 'दिव्य काशी-भव्य काशी' आयोजन अंतर्गत नमामि गंगे के सदस्यों ने दशाश्वमेध घाट स्थित माता शीतला मंदिर से विश्वनाथ मंदिर तक शिवार्चन यात्रा निकाली.

वहीं, नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ल की अगुआई में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भी भाग लिया. नमामि गंगे के सदस्य भगवान शिव शंकर के प्रतिरूप संग ढोलक, झाज-मजीरों के ताल पर ॐ नमः शिवाय और हर-हर महादेव का मार्ग पर्यंत कीर्तन और जयघोष करते चल रहे थे.

इसे भी पढ़ेः विश्वनाथ धाम ने पर्यटन को दिया नया नाम, काशी रिलिजियस टूरिज्म के जरिये भरेगा उड़ान

डमरुओं की गड़गड़ाहट के बीच माथे पर भष्म की त्रिपुंड लगाए, ॐ अंकित भगवा ध्वज, बटुकों के शंखनाद और दिव्य काशी-भव्य काशी लिखी हुईं तख्तियां थामे हर कोई कीर्तन गाते हुए चल रहा था.

वहीं, विश्वनाथ दरबार के नए कलेवर के स्वागत में शिवभक्तों के खासा उत्साह से काशी के कंकड़-कंकड़ में शंकर होने का सुखद एहसास हर किसी ने किया. दशाश्वमेध घाट से विश्वनाथ मंदिर तक पुरुष, महिला बुजुर्ग, युवा और बच्चे भी हर हर महादेव वह ॐ नमः शिवाय का गगनभेदी उद्घोष लगाते रहे.

वहीं, नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण काशी के लिए अभूतपूर्व आयोजन है. महारानी अहिल्याबाई होल्कर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिया गया.

संकल्प अब साकार होने को है. यह लोकार्पण काशी का है. काशीवासियों को पूरे मनोयोग से इस आयोजन से जोड़ने के लिए हमने यह शिवार्चन यात्रा निकाली है. यात्रा में लाट भैरव डमरू दल के सदस्य डमरू बजाते हुए साथ साथ चल रहे थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.