ETV Bharat / state

वाराणसी में 7 मार्च से शुरू होगा गंगा स्वच्छता अभियान

वाराणसी में 7 मार्च से गंगा स्वच्छता अभियान की शुरुआत होने जा रही है. यह अभियान चार माह तक गंगा किनारे बने 84 घाटों पर प्रत्येक रविवार को चलेगा. इस अभियान के दौरान गंगा के पानी से पॉलीथिन और अन्य सॉलिड वेस्ट को निकाला जाएगा.

गंगा स्वच्छता अभियान को लेकर बैठक
गंगा स्वच्छता अभियान को लेकर बैठक
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 5:57 AM IST

वाराणसी: जिले के कमिश्नरी ऑडिटोरियम में बुधवार को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता एक बैठक हुई. जिसमें गंगा स्वच्छता अभियान की शुरुआत पर मंथन किया गया. इसके लिए जिला वन अधिकारी को जिला गंगा समिति का प्रभारी बनाया गया. गंगा स्वच्छता अभियान के लिए नदी के दोनों तरफ पर्याप्त लोगों व्यवस्था की गई हैं. इस अभियान की शुरुआत 7 मार्च को शपथ लेने के साथ होगी.


84 घाटों पर चलेगा अभियान

जिलाधिकारी ने बताया कि 7 मार्च को सुबह 7 बजे से 8 बजे तक गंगा स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान 84 घाटों पर लगभग 8 किमी के क्षेत्र को कवर करते हुए सभी वर्गों के सहयोग से अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए 10-10 मीटर पर एक-एक सुपरवाइजर की तैनाती की जाएगी. अभियान के दौरान गंगा के पानी से कचरा, गंदगी, पॉलीथिन व अन्य सालिड वेस्ट का सारा कचरा एकत्रित कर निर्धारित स्थान रखा जाएगा, जिसे नगर की गाड़ियों के माध्यम से नदी किनारे से हटाया जाएगा.

अधिकारियों की रहेगी मौजूदगी

इस मौके पर जल पुलिस, एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ टीमें निर्धारित जगहों पर तैनात रहेंगी. बारिश से पहले चार माह तक प्रत्येक रविवार को ये अभियान चलाया जाएगा. अभियान के दौरान कमिश्नर, एसएसपी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी रहेगी. अभियान में रामनगर पालिका परिषद से सफाई कर्मी, नेहरू युवा केंद्र, शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा ग्राम विकास से जुड़े लोग तथा रामनगर के लोग सामाजिक संगठन आदि भागीदार बनेंगे.

वाराणसी: जिले के कमिश्नरी ऑडिटोरियम में बुधवार को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता एक बैठक हुई. जिसमें गंगा स्वच्छता अभियान की शुरुआत पर मंथन किया गया. इसके लिए जिला वन अधिकारी को जिला गंगा समिति का प्रभारी बनाया गया. गंगा स्वच्छता अभियान के लिए नदी के दोनों तरफ पर्याप्त लोगों व्यवस्था की गई हैं. इस अभियान की शुरुआत 7 मार्च को शपथ लेने के साथ होगी.


84 घाटों पर चलेगा अभियान

जिलाधिकारी ने बताया कि 7 मार्च को सुबह 7 बजे से 8 बजे तक गंगा स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान 84 घाटों पर लगभग 8 किमी के क्षेत्र को कवर करते हुए सभी वर्गों के सहयोग से अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए 10-10 मीटर पर एक-एक सुपरवाइजर की तैनाती की जाएगी. अभियान के दौरान गंगा के पानी से कचरा, गंदगी, पॉलीथिन व अन्य सालिड वेस्ट का सारा कचरा एकत्रित कर निर्धारित स्थान रखा जाएगा, जिसे नगर की गाड़ियों के माध्यम से नदी किनारे से हटाया जाएगा.

अधिकारियों की रहेगी मौजूदगी

इस मौके पर जल पुलिस, एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ टीमें निर्धारित जगहों पर तैनात रहेंगी. बारिश से पहले चार माह तक प्रत्येक रविवार को ये अभियान चलाया जाएगा. अभियान के दौरान कमिश्नर, एसएसपी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी रहेगी. अभियान में रामनगर पालिका परिषद से सफाई कर्मी, नेहरू युवा केंद्र, शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा ग्राम विकास से जुड़े लोग तथा रामनगर के लोग सामाजिक संगठन आदि भागीदार बनेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.