वाराणसी: गंगा के बढ़ते जलस्तर के वजह से घाट जलमग्न हो गये हैं. जिससे दशाश्वमेघ घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा आरती छत पर किया जा रहा है. घाट पर पानी आ जाने की वजह से गंगा सेवा निधि के ने पांचवी बार मां गंगा आरती का स्थल बदला गया है.
इसे भी पढे़ं :- वाराणसी: रौद्र रूप में आई मां गंगा, बढ़ते जलस्तर के कारण बदला आरती का स्थान
गंगा आरती का छत पर किया गया आयोजन-
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि गंगा के जलस्तर में हो रही लगातार बढ़ोत्तरी के वजह से घाटों पर स्थान कम होने से गंगा सेवा निधि कार्यालय की छत पर गंगा आरती करवाई जा रही है. आरती छत पर होने की वजह से श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए अब तक करीब 5 बार गंगा आरती का स्थान बदला जा चुका है. स्थान बदलने से जिन भक्तों ने गंगा आरती की भव्यता के बारे में सुना है उनको छत पर आरती होने की वजह से नहीं देखने को मिला.